भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पाक पीएम इमरान खान पर जोरदार हमला बोला. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष ने पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मुस्लिम और न्यूक्लियर कार्ड खेलने को लेकर लताड़ा. उन्होने कहा, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री संसद में अजीबोगराब भाषण देते हैं. वह कहते हैं कि हमारे पास एटम बम है.. क्या यह हमारे पास नहीं है. हमारे पास भी है.'
पाकिस्तान के पीएम पर करारा हमला करते हुए ओवैसी ने कहा, 'इस देश के मुसलमान बेहतर जानते हैं. अपने लश्कर-ए-शैतान (लश्कर-ए-तैयबा ) और जैश-ए-शैतान (जैश-ए-मोहम्मद) को संभाले. ओवैसी ने आगे कहा, 'जेईएम चीफ मसूद अज़हर को मौलाना नहीं बुलाना चाहिए. वह एक शैतान और मानवता का कसाई है. बम फोड़ना और लोगों को मारना इस्लाम नहीं है.' हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने पाकिसतन के विदेश मंत्री मेहमूद कुरैशी को भी आड़े हाथ लिया. बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा था कि मसूद अज़हर पाकिस्तान में है और काफी बीमार है.
अपने भाषण के दौरान ओवैसी ने पाकिसतन को जमकर लताड़ा. उन्होंने कहा, 'मेरे मुस्लमान होने पर शायद तुम्हे शक होगा कि वफादार है या राष्ट्रविरोधी है, मगर सुनो मेरी एक बात अगर बीजेपी यह कह रही है मेरा बूथ सबसे मज़बूत, मैं कह रहा हूं कि मेरी सरहद मज़बूत तो मेरा देश मज़बूत.' बता दें कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कैंपेन के तहत अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. इस पर विपक्ष ने सवाल उठाए थे.
और पढ़ें| आतंकी मसूद अजहर की हालत खराब, पाकिस्तान के सैन्य अस्पताल में है भर्ती: रिपोर्ट
अपने भाषण के दौरान ओवैसी ने एयर स्ट्राइक का जिक्र किया. उन्होंने कहा, एयर स्ट्राइक पर हमने सरकार की तारीफ की थी. लेकिन अब प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि इतनी भारी मात्रा में आतंकी कैसे विस्फोटक जुटा पाए. क्यों इंटेलिजेंस और कूटनीतिक विफल हुई?
इससे पहले अल्पसंख्यकों पर भारत को नसीहत देने वाले पाक पीएम को ओवैसी ने आइना दिखाया था. उन्होंने पाकिस्तान को दो टूक सुनते हुए कहा था कि पाकिस्तानी संविधान के मुताबिक, सिर्फ मुस्लिम ही राष्ट्रपति पद के योग्य है. भारत ने विभिन्न शोषित समुदायों के राष्ट्रपति देखे हैं. साहब अल्पसंख्यक अधिकारों और समावेशी राजनीति के बारे में हमसे सीखें.' पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसा व्यव्हार करते हैं.
Source : News Nation Bureau