जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने आज फिर सीजफायर का उल्लंघन किया.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

सीजफायर का उल्लंघन

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पड़ोसी मुल्क अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने आज फिर सीजफायर का उल्लंघन किया. भारतीय सेना पाकिस्तान की हरकतों का लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है. पिछले मंगलवार को भारत की ओर से पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के आतंकी ठिकानों पर की गयी कार्रवाई के बाद सीजफायर का लगातार उल्लंघन कर रहा है. शनिवार को राजौरी में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए दो पाक रेंजर्स को ढेर कर दिया था. 

Advertisment

और पढ़ें: IAF चीफ धनोवा के बयान से सहमा पाकिस्तान, अपने पायलटों से कहा किसी भी परिस्थिति के लिए रहें तैयार

भारतीय बल हाई अलर्ट पर हैं और नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कड़ी नजर बनाए हुए है. पाकिस्तानी सेना पिछले एक हफ्ते के दौरान 60 से ज्यादा बार सीज फायर का उल्लंघन कर चुकी है. जम्मू कश्मीर के पुंछ, राजौरी, जम्मू और बारामूला जिलों, नियंत्रण रेखा पर अग्रिम इलाकों को निशाना बना चुकी है. 

Source : News Nation Bureau

Ceasefire Violation jammu-kashmir Poonch Sector
      
Advertisment