SC में आज होगी 35A पर सुनवाई, अलगाववादियों ने कहा-रद्द हुई धारा तो 'फलस्तीन' बनेगा जम्मू-कश्मीर

सुप्रीम कोर्ट आज से आर्टिकल 35A को रद्द करने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने जा रहा है। कोर्ट का संवैधानिक पीठ इस मामले की सुनवाई करने जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट आज से आर्टिकल 35A को रद्द करने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने जा रहा है। कोर्ट का संवैधानिक पीठ इस मामले की सुनवाई करने जा रहा है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
SC में आज होगी 35A पर सुनवाई, अलगाववादियों ने कहा-रद्द हुई धारा तो 'फलस्तीन' बनेगा जम्मू-कश्मीर

अलगाववादियों की धमकी के बीच SC में आज होगी 35A पर सुनवाई (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के स्थायी नागरिकों के विशेष अधिकारों की हिफाजत करने वाले संविधान के अनुच्छेद 35ए पर आज सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ सुनवाई करेगा।

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट में इस अनुच्छेद को रद्द करने की मांग को लेकर कई याचिकाएं दायर की गई हैं, जिन पर आज सुनवाई होगी।

वहीं सुनवाई से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर के अलगाववादियों नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला उनके पक्ष में नहीं आया तो राज्य में 'फलस्तीन' जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी।

अलगाववादी नेताओं सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मोहम्मद यासिन मलिक ने साझा बयान जारी कर कहा, 'यदि सुप्रीम कोर्ट राज्य के लोगों के हितों और आकांक्षा के खिलाफ कोई फैसला देता है तो लोग आंदोलन शुरू करें।' 

राज्य के अलगाववादी संगठन पहले से ही इस अनुच्छेद के साथ छेड़छाड़ किए जाने के प्रति आगाह करते रहे हैं। इतना ही नहीं राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी इस अनुच्छेद को बनाए रखने की वकालत करती रही है।

और पढ़ें: राजनाथ सिंह ने कहा, अनुच्छेद 35ए पर कश्मीर की भावनाओं के खिलाफ नहीं जाएगी मोदी सरकार

आर्टिकल 35A जम्मू-कश्मीर के विधानसभा को राज्य स्थायी नागरिकों की परिभाषा तय करने और उन्हें विशेष अधिकार प्रदान करता है।

और पढ़ें: मुफ्ती बोलीं, संवैधानिक दर्जा बदला, तो कश्मीर में तिरंगे की हिफाजत कोई नहीं करेगा

इस आर्टिकल को चुनौती देने वाले एनजीओ ने कहा, 'हमने इस आर्टिकल को सुप्रीम कोर्ट में 2014 में चुनौती दी थी। हमने इस आधार पर इसे कोर्ट में चुनौती दी थी कि इसे किसी संशोधन के जरिए संविधान के अनुच्छेद 368 में नहीं जोड़ा गया था और नहीं इसे कभी संसद में पेश किया गया। यह बदलाव भी तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया।'

अलगाववादियों का कहना है कि इस आर्टिकल को रद्द करने की मांग को लेकर जम्मू-कश्मीर की डेमोग्राफी को बदलने की 'साजिश' रची जा रही है।

और पढ़ें: BJP-RSS पर बरसे फारूक अब्दुल्ला, कहा- जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 35ए खत्म किया तो होंगे गंभीर परिणाम

HIGHLIGHTS

  • सुप्रीम कोर्ट आज से आर्टिकल 35A को रद्द करने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने जा रहा है
  • कोर्ट का संवैधानिक पीठ इस मामले की सुनवाई करने जा रहा है

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Jammu and Kashmir Article 35A Separatists Constitutional Validity Of Article 35A
Advertisment