पुलवामा अटैक के बाद भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 के एक ग्रुप ने एलओसी के पार नियंत्रण रेखा के पास आतंकी कैंपों पर कार्रवाई की और उनके कैंप ध्वस्त कर दिए. इससे पहले भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारतीय वायुसेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल का उल्लंघन किया है. भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने बताया कि 1000 किलो के बम आतंकी कैंपों पर गिराए गए हैं. बताया जा रहा है कि हमले में 200 से 300 आतंकी मारे गए हैं.
हमले के बाद अब देश की सुरक्षा एजेंसियां दुश्मन देश की हर हरकत पर नजर रखे हुए हैं. जिससे पाक के किसी भी हमले का उसकी की भाषा में माकूल जवाब दिया जा सके. इसी के चलते पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, कि पंजाब ने नियंत्रण रेखा के पार भारतीय वायु सेना (IAF) के हमलों के मद्देनजर अपने सीमावर्ती जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है.