/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/26/amrindersinghians-32-5-84.jpg)
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह
पुलवामा अटैक के बाद भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 के एक ग्रुप ने एलओसी के पार नियंत्रण रेखा के पास आतंकी कैंपों पर कार्रवाई की और उनके कैंप ध्वस्त कर दिए. इससे पहले भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारतीय वायुसेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल का उल्लंघन किया है. भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने बताया कि 1000 किलो के बम आतंकी कैंपों पर गिराए गए हैं. बताया जा रहा है कि हमले में 200 से 300 आतंकी मारे गए हैं.
हमले के बाद अब देश की सुरक्षा एजेंसियां दुश्मन देश की हर हरकत पर नजर रखे हुए हैं. जिससे पाक के किसी भी हमले का उसकी की भाषा में माकूल जवाब दिया जा सके. इसी के चलते पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, कि पंजाब ने नियंत्रण रेखा के पार भारतीय वायु सेना (IAF) के हमलों के मद्देनजर अपने सीमावर्ती जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है.
Punjab Chief Minister's Office: Punjab has put its border districts on high alert in the wake of the Indian Air Force's (IAF) strikes across the Line of Control, undertaken by India as a retaliatory measure in the aftermath of the Pulwama terror attack. (File pic of Punjab CM) pic.twitter.com/TyFRNiwdGt
— ANI (@ANI) February 26, 2019
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, राज्य अलर्ट पर है, मैं कल सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करूंगा. अमरिंदर सिंह ने कहा, हम किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, मैंने केंद्रीय गृह मंत्री से कहा कि अगर ऐसा कुछ है जो पंजाब कर सकता है तो हमें बताएं. हम अपने देश की रक्षा के लिए खड़े हैं.Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh: State is on alert, I will be touring bordering areas tomorrow. We are ready for any eventuality. I told the Union Home Minister that if there is anything that Punjab can do we are there to for the defence of our country. pic.twitter.com/js0SavJwfd
— ANI (@ANI) February 26, 2019गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना के 12 मिराज विमान मंगलवार के अहले सुबह करीब 3.30 बजे पाकिस्तान के आसमान में आफत बनकर बरसे और जैश ए मोहम्मद और लश्कर के आतंकी लॉन्च पैंड को पूरी तरह तबाह कर दिया. सरकारी सूत्रों के मुताबिक आतंकियों के खात्मे की इस कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने मिराज 2000 से 6 बेहद शक्तिशाली लेजर गाइडेड ( लक्ष्य को भेदने की पूरी क्षमता) बम बालाकोट (पाकिस्तान) में आतंकियों के लॉन्च पैड पर गिराए और उन्हें हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दी। सरकारी सूत्रों के मुताबिक वायुसेना के इस कार्रवाई में करीब 300-400 आतंकी मारे गए जबकि आम लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.