logo-image

COVID-19: भारत में एक दिन में सर्वाधिक 9,996 मामले, एक बड़ी राहत भी आई सामने

संक्रमण के कुल 2,86,579 मामले हो गए तथा कुल 8,102 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. हालांकि एक अच्छी खबर यह है कि लगातार दूसरे दिन स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या से अधिक है.

Updated on: 11 Jun 2020, 11:58 AM

highlights

  • एक दिन में सर्वाधिक 9,996 मामले सामने आए तथा 357 लोगों की मौत.
  • संक्रमण के कुल 2,86,579 मामले तथा कुल 8,102 संक्रमितों की मौत.
  • दूसरे दिन स्वस्थ होने वालों की संख्या इलाज करवाने वालों से अधिक.

नई दिल्ली:

देश में कोविड-19 (COVID-19) के एक दिन में सर्वाधिक 9,996 मामले सामने आए तथा 357 लोगों की मौत हुई. इसके साथ संक्रमण के कुल 2,86,579 मामले हो गए तथा कुल 8,102 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. हालांकि एक अच्छी खबर यह है कि लगातार दूसरे दिन स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या से अधिक है. प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण के कुल मामलों में 1,37,448 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि 1,41,028 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं तथा एक मरीज देश से बाहर चला गया. जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़े के मुताबिक, संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या के मामले में भारत (India) का स्थान 12वां है जबकि मरीजों के ठीक होने के मामले यह 9वें स्थान पर है. हालांकि देश भर में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 3 लाख को जल्द ही छूने वाली है.

यह भी पढ़ेंः सरकार के फैसलों से एग्रीकल्चर इकोनॉमी को वर्षों की गुलामी से मुक्त मिली, नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान

49.21 फीसदी मरीज स्वस्थ
एक अधिकारी ने बताया, 'इस तरह, अब तक 49.21 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.' कुल संक्रमितों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं' संक्रमण के कारण बृहस्पतिवार सुबह तक 357 लोगों की मौत हुई है जिनमें 149 महाराष्ट्र में, 79 दिल्ली में, 34 गुजरात में, 20 उत्तर प्रदेश में, 19 तमिलनाडु में, 17 पश्चिम बंगाल में, आठ तेलंगाना में, सात-सात मध्य प्रदेश और हरियाणा में, चार राजस्थान में, तीन-तीन मरीजों की मौत जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक में, दो-दो की केरल और उत्तराखंड में, एक-एक मरीज मरीज की मौत आंध्र प्रदेश, बिहार तथा हिमाचल प्रदेश में हुई' देश में अब तक कुल 8,102 संक्रमितों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 3,438 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 1,347 लोगों की मौत गुजरात में, 984 लोगों की मौत दिल्ली में, 427 लोगों की मौत मध्य प्रदेश में, 432 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में, 326 की मौत तमिलनाडु में, 321 की मौत उत्तर प्रदेश में, 259 की मौत राजस्थान में और 156 लोगों की मौत तेलंगाना में हुई.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान की गोलीबारी में भारतीय जवान शहीद, एक नागरिक भी घायल

राज्यवार मृतकों का आंकड़ा
मंत्रालय से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक आंध्र प्रदेश में 78 संक्रमितों की मौत हुई, कर्नाटक में 69 की, पंजाब में 55 की, जम्मू-कश्मीर में 51 की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई. हरियाणा में 52 लोगों की मौत, बिहार में 33 की, केरल में 18 की, उत्तराखंड में 15 की, नौ लोगों की मौत ओडिशा में तथा आठ मरीजों की मौत झारखंड में हुई. कोरोना वायरस के कारण छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में छह-छह लोगों की मौत हुई, चंडीगढ़ में पांच लोगों की, असम में चार लोगों की, मेघालय, त्रिपुरा तथा लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत कोविड-19 के कारण हुई. मंत्रालय की वेबसाइट पर कहा गया कि संक्रमण के कारण मौत के 70 फीसदी से अधिक मामलों में मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.

यह भी पढ़ेंः राज्‍यसभा में बहुमत के और करीब एनडीए, गुजरात में बन सकती है 2017 जैसी स्थिति

3 लाख होगी संक्रमितों की संख्या
हालांकि देश भर में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 3 लाख को जल्द ही छूने वाली है. इसमें से एक-तिहाई मामले जून महीने के महज दस दिनों में सामने आए हैं. भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था लेकिन इसके बाद 100 दिनों से अधिक समय में 18 मई को संक्रमित लोगों के मामलों की संख्या एक लाख तक पहुंची. बहरहाल, अगले एक लाख मामले महज एक पखवाड़े में सामने आए और वर्तमान दर से इसी हफ्ते यह संख्या तीन लाख तक पहुंच सकती है. पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से प्रतिदिन 9 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. वर्तमान में अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद भारत कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित पांचवां देश है, लेकिन मामलों की संख्या के लिहाज से भारत का ब्रिटेन के साथ यह अंतर तेजी से कम होता जा रहा है जहां संक्रमण के मामले करीब 1.9 लाख हैं.