भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव से अलग अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वियतनाम की राजधानी हनोई में बड़ी बात कही है. ट्रंप वियतनाम की राजधानी हनोई में उत्तर कोरिया के तानाशाह से वार्ता के लिए पहुंचे हैं. ट्रंप का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव से अलग अच्छी खबर जल्द ही आने वाली है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान से अच्छी खबर जल्द ही आ जाएगी. वे इस पर काम कर रहे हैं और हम भी इस प्रकिया में शामिल हैं. उम्मीद है कि इस तनाव के बीच हम उन्हें रोकने में कामयाब होंगे. हमारे पास कुछ अच्छी चीजें हैं और उम्मीद है कि जल्द ही यह सामने आ जाएगी. इसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा, दशकों तक याद रखा जाएगा. ट्रंप ने कहा, इससे दोनों देशों के बीच लंबे समय से चल रहा तनाव भी खत्म हो जाएगा.