अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वागत की तैयारियों में लगा है जोकि इस महीने के अंत में होनी संभव है।
'हम वाशिंग्टन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेज़बानी के इंतज़ार में है। मुझे लगता है कि इस महीने के अंत में होनी संभव है।' स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता हीथर नॉर्टे ने यह बात कही।
बता दें कि इस महीने अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाशिंग्टन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि इस मुलाकात की तय तारीख की घोषणा अभी तक नहीं हुई है।
यह प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पहली मुलाकात होगी। हालांकि इससे पहले दोनों नेता फोन पर अभी तक तीन बार बात कर चुके हैं।
SCO सम्मेलन: अस्ताना में पीएम मोदी ने नवाज शरीफ से पूछा हालचाल, द्विपक्षीय मुलाकात नहीं होगी
इससे पहले ओबामा एडमिनिस्ट्रेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ रिकॉर्ड 8 बार मुलाकात हुई थी।
इस दौरान नरेंद्र मोदी तीन बार वॉशिंग्टन गए थे और तत्कालीन बराक ओबामा ने 2015 में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथी के तौर पर ऐतिहासिक दौरा किया था।
मनोरंजन: शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा स्टारर इम्तियाज की फिल्म 'jab harry met sejal' का पोस्टर रिलीज
चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau