/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/24/92-us-press-secretary.jpg)
जब अमेरिका ने दे दी भारत को 2 महिने पहले ही स्वतंत्रता दिवस की बधाई (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर निकलें हैं। तीन देशों की यात्रा के दौरान पीएम अमेरिका भी जाएंगे।
अमेरिका में पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां ज़ोरो पर चल रही हैं। ऐसे में लगता है कि तैयारियों में अमेरिका इतना मशगूल हो गया है कि अमेरिकी प्रेस सचिव शॉन स्पाइसर भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई 2 महीने पहले ही दे बैठे।
खुशी या ग़लती.... जो भी हो लेकिन अमेरिकी प्रेस सचिव की भारत को 2 महीने पहले ही स्वतंत्रता दिवस की बधाई का सोशल मीडिया पर लोग जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।
अपनी डेली की प्रेस ब्रीफिंग में बोलते हुए प्रेस सचिव शॉन स्पाइसर से जब पत्रकारों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच होने वाली बैठक के बारे में पूछा तो उन्होंने सबसे पहले भारत को स्वतंत्रता की बधाई दी और कहा, 'भारत की जनता को उनकी स्वतंत्रता की 70 वीं वर्षगांठ के लिए बधाई देता हूं।'
इसके बाद शॉन स्पाइस का यह बयान सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
I want to wish the people of India a happy 70th anniversary on their independence: White House Press Secretary Sean Spicer. (file pic) pic.twitter.com/M75IQSiTXM
— ANI (@ANI_news) June 24, 2017
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी अमेरिका दौरे के दौरान पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात 26 जून को होनी है। इस बीच अमेरिका में भारतीय प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियां ज़ोरों पर चल रही है।
अमेरिका जाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी पुर्तगाल और नीदरलैंड का भी दौरा करेंगे, जिसकी शुरुआत आज (शनिवार) से शुरु हो गई है।
दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच होने वाली इस अहम बैठक के बारे में बोलते हुए स्पाइसर ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधान मंत्री मोदी आतंकवाद प्रतिरोध, भारत-प्रशांत क्षेत्र में रक्षा साझेदारी, वैश्विक सहयोग, बोझ-साझाकरण, व्यापार, कानून प्रवर्तन और ऊर्जा सहित चल रहे सहयोग मामलों पर चर्चा करेंगे।'
मनोरंजन: ट्यूबलाइट मूवी रिव्यू: मासूम सलमान खान का भाई सोहेल को ढूंढने का जज्बा आपको कर देगा इमोशनल
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau