ह्यूस्टन में रविवार को हुए ‘हाउडी मोदी’ (Howdy Modi) कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद आज यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच दूसरी बार मुलाकात हुई. यूएन हेडक्वार्टर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और पीएम मोदी (PM Modi) के बीच मुलाकात हुई. बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, पीयूष गोयल समेत कई अधिकारी मौजूद थे. पीएम मोदी ने कहा कि मैं ट्रंप का शुक्रगुजार हूं कि वह ह्यूस्टन आए. वह मेरे दोस्त हैं, लेकिन वह भारत के भी अच्छे दोस्त हैं.
मुलाकात के बाद दोनों नेता पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. पाकिस्तान में आतंकवाद पर पूछे गए सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारतीय पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है. वो इससे निपटने में सक्षम हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पीएम इमरान खान के साथ मेरी बात हुई है, मुझे उम्मीद है कि कुछ अच्छा निकलेगा. पीएम मोदी और इमरान खान दोनों मिलकर इस मसले को सुलक्षा लेंगे.
इसे भी पढ़ें:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया 'फादर ऑफ इंडिया'
ईरान के सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा ईरान नंबर वन आतंकी देश है.डोनाल्ड ट्रंप ने कहा वार्ता के लिए देशों की सूची में ईरान नंबर वन. इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को भारत का पिता (Father of Nation) बताया. द्विपक्षीय बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम बहुत जल्द व्यापार सौदा करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा अमेरिका भारत का अच्छा दोस्त
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि अमेरिका भारत का अच्छा दोस्त है. मूल्यों के आधार पर हमारी मित्रता बढ़ रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा हमारी नई सरकार बने हुए अभी 4 महीने ही हुए हैं और मैं राष्ट्रपति ट्रंप से तीन बार मुलाकात कर चुका हूं. मैं राष्ट्रपति ट्रंप का ह्यूस्टन में आने के लिए धन्यवाद करता हूं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो