/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/20/38-Captureall.jpg)
डोनाल्ड जूनियर ट्रंप (ANI)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे जूनियर ट्रंप बिजनेस और विदेश नीति का अजेंडा लिए आज सुबह दिल्ली पहुंचे।
एक हफ्ते के लिए भारत दौरे पर आये डोनाल्ड जूनियर ट्रंप मुंबई, कोलकाता, पुणे और गुरुग्राम में भारतीय निवेशकों-व्यापारियों से मुलाकात करेंगे।
डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर ने दिल्ली के ओबेरॉय होटल में रीयल एस्टेट डेवलपर्स से मुलाकात की।
#DonaldTrumpJr met real estate developers at #Delhi's Oberoi Hotel. pic.twitter.com/Chve4YeuWe
— ANI (@ANI) February 20, 2018
अपनी पहली भारत यात्रा के दौरान ट्रंप आर्गेनाईजेशन के वाईस डायरेक्टर और ट्रंप के बेटे लग्जरी रेजिडेंशल प्रॉजेक्ट ट्रंप टावर्स के प्रचार के आलावा विदेश नीति पर भी भाषण देंगे।
भारत दौरे से पहले डोनाल्ड ट्रम्प के बड़े बेटे इसका प्रचार कर चुके हैं। भारतीय अखबारों में ट्रंप जूनियर ने सोमवार को ऐड दिया जिसमें निवेशकों को ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के प्रॉजेक्ट से जुड़ने को आमंत्रित किया गया। ट्रम्प जूनियर भारत में अपना पहला भाषण देंगे।
US President Donald Trump's son #DonaldTrumpJr arrives in Delhi. He is on a week-long visit to India. pic.twitter.com/3hnjPSBBZ7
— ANI (@ANI) February 20, 2018
और पढ़ें: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो से करेंगे मुलाकात, संशय खत्म
शुक्रवार को होने वाली ग्लोबल बिजनस समिट में वह 'भारत-प्रशांत संबंधों को पर स्पीच देंगे। इस समिट में पीएम मोदी 'भविष्य के लिए भारत की तैयारी' विषय पर स्पीच देंगे।
ट्रंप जूनियर बिजनस को बढ़ावा देने के साथ साथ विदेश नीति पर भी अपने विचार रखेंगे।
वाशिंगटन पोस्ट ने रिपोर्ट किया कि ट्रंप टावर के खरीददारों को राष्ट्रपति से मुलाकात का ऑफर दिया जा रहा है जिसकी निंदा हो रही है। इसे हितों के टकराव के रूप में भी देखा जा रहा है।
और पढ़ें: रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी के आवास पर CBI की छापेमारी जारी, बैंकों को लगाई करोड़ों की चपत
भारत के दौरे के बारे में ट्रंप जूनियर ने कहा था, 'भारत एक बेहतरीन देश है, हमारे ब्रैंड ने कई सालों से यहां सफलता हासिल की है। यह ट्रिप हमारी अब तक की उपलब्धियों का जश्न है।'
भारत में व्यापारिक साझीदारों के अनुसार, ट्रम्प टावर्स में कई यूनिट मार्किट रेट से 30 प्रतिशत प्रति वर्ग फुट अधिक कीमतों पर बिक रही हैं। भारत ट्रम्प संगठन का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय बाजार है, जहां मुंबई, पुणे, कोलकाता और गुरुग्राम में चार रियल एस्टेट परियोजनाएं चल रही हैं।
इससे पहले इवांका ट्रंप पिछले साल नवंबर में ग्लोबल ऐंट्राप्रेन्यॉरशिप समिट में भाग लेने के लिए हैदराबाद गई थी।
और पढ़ें: निर्मला सीतारमण का कांग्रेस पर पलटवार, बताया नीरव मोदी का कांग्रेस कनेक्शन
Source : News Nation Bureau