logo-image

भारत को थाड मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम बेचने पर विचार कर रहा अमेरिका, जानें खासियत

अमेरिकी सहायक रक्षा मंत्री रैंडल श्रीवर ने यह जानकारी अमेरिकी संसद की रक्षा मामलों की समिति को दी.

Updated on: 31 Mar 2019, 07:58 AM

नई दिल्‍ली:

भारत को रूसी एस-400 ट्रिंफ एयर डिफेंस सिस्टम के बदले अमेरिका अपना थाड मिसाइल डिफेंस सिस्टम बेचने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है. अमेरिकी सहायक रक्षा मंत्री रैंडल श्रीवर ने यह जानकारी अमेरिकी संसद की रक्षा मामलों की समिति को दी. श्रीवर ने संकेत दिया कि एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की खरीद के लिए भारत और रूस के बीच हुए 5.4 अरब डॉलर के सौदे में बाधा डालने के लिए अमेरिका कोई प्रतिबंध नहीं लगाएगा. वैसे रूस के साथ किसी रक्षा सौदे या संबंध पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रतिबंध लगा रखा है. इस प्रतिबंध में रूस के साथ ही सौदा या सहयोग करने वाले देश पर भी कार्रवाई का प्रावधान है.

पिछले साल रूस के राष्‍ट्रपति के भारत दौरे के दौरान S 400 एयर डिफेंस सिस्टम को लेकर डील पर सहमति बनी थी. अमेरिका के विरोध के बावजूद भारत और रूस के बीच यह डील हुई थी और अमेरिका ने भारत के दबाव में इस डील को प्रतिबंध से परे माना था.

S-400 मिसाइल सिस्टम की खासियत

  • पूरा नाम S-400 ट्रायम्फ है जिसे नाटो देशों में SA-21 ग्रोलर के नाम से जाना जाता है. यह लंबी दूरी का जमीन से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है जिसे रूस ने बनाया है.
  • S-400 का सबसे पहले 2007 में इस्‍तेमाल किया गया था, जो S-300 का अपडेटेड वर्जन है.
  • कई देश रूस से यह सिस्टम खरीदना चाहते हैं क्योंकि इसे अमेरिका के थाड (टर्मिनल हाई ऑल्टिट्यूड एरिया डिफेंस) सिस्टम से बेहतर माना जाता है.
  • इसमें कई सिस्टम एकसाथ लगे होने के कारण इसकी सामरिक क्षमता काफी मजबूत मानी जाती है. अलग-अलग काम करने वाले कई राडार, खुद निशाने को चिन्हित करने वाले एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम, लॉन्चर, कमांड और कंट्रोल सेंटर एक साथ होने के कारण S-400 की दुनिया में काफी मांग है.
  • इसकी मारक क्षमता अचूक है क्योंकि यह एक साथ तीन दिशाओं में मिसाइल दाग सकता है.
  • 400 किमी के रेंज में एक साथ कई लड़ाकू विमान, बैलिस्टिक व क्रूज मिसाइल और ड्रोन पर यह हमला कर सकता है.
  • इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक, S-400 ट्रायम्फ मिसाइल एक साथ 100 हवाई खतरों को भांप सकता है और अमेरिका निर्मित एफ-35 जैसे 6 लड़ाकू विमानों को दाग सकता है.

थाड की खासियत

  • 200 किमी के दायरे में उड़ने वाली किसी भी मिसाइल को गिराने में सक्षम.
  • इस मिसाइल प्रणाली में एक बेहद ही मजबूत रडार लगा है, जो आसपास की मिसाइलों को उनकी लांचिग स्टेज में ही पकड़ लेता है और उस टारगेट को शुरुआत में ही खत्म कर देता है.
  • यह 200 किमी की दूरी और 150 किमी की ऊंचाई तक किसी भी टारगेट को खत्म कर सकता है.
  • इससे एक बार में आठ एंटी मिसाइलें दागी जा सकती हैं.