कोरोना पीड़ितों के मामले में भी अमेरिका बना नंबर-1, चीन को छोड़ा पीछे

विश्व भर में कोरोना की मरीजों की संख्या पांच लाख को पार कर चुकी है. 24 हजार से अधिक लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. पहले चीन में ही कोरोना के सबसे अधिक संक्रमित लोग थे लेकिन अब अमेरिका ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है.

विश्व भर में कोरोना की मरीजों की संख्या पांच लाख को पार कर चुकी है. 24 हजार से अधिक लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. पहले चीन में ही कोरोना के सबसे अधिक संक्रमित लोग थे लेकिन अब अमेरिका ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
coronavirus

कोरोना पीड़ितों के मामले में भी अमेरिका बना नंबर-1, चीन को छोड़ा पीछे( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना के कहर से पूरी दुनिया कराह रही है. दुनिया के 200 से अधिक देश इसकी चपेट में आ चुके हैं. लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. विश्व भर में कोरोना की मरीजों की संख्या पांच लाख को पार कर चुकी है. 24 हजार से अधिक लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. पहले चीन में ही कोरोना के सबसे अधिक संक्रमित लोग थे लेकिन अब अमेरिका ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है. यही हाल रहा तो इटली थी चीन को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर आ जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कोरोना से चीन ने किया 3268 मौत का दावा, हकीकत में क्या 1 करोड़ 50 लाख मरे? जानें क्यों

चीन ने लिया सबक, जंगली जानवर-कीड़े-मकौड़े खाने पर लगेगा बैन
दुनिया में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस (Corona Virus) से सबक लेते हुए अब बीजिंग ने जंगली जानवरों और कीड़े-मकोड़ों के शिकार और खाने पर रोक लगाने की तैयारी की है. इसके लिए बीजिंग प्रशासन ने कई नियम-कायदों का ड्राफ्ट तैयार किया है. भले ही अभी कोरोना वायरस के सोर्स का आधिकारिक तौर पर पता नहीं चला है मगर बीजिंग प्रशासन को आशंका है कि जंगली जानवरों (Wild Animals) से यह घातक वायरस फैला. ऐसे में बीजिंग प्रशासन ने एक कड़ा ड्राफ्ट तैयार किया है. जंगली जानवरों वाले क्षेत्रों मे वन्यजीव रोग निगरानी स्टेशन भी स्थापित किए जाने की तैयारी है.

विश्व का आंकड़ा
केस - 532224
मौत - 24087
ठीक हुए मरीज - 124326
एक्टिव केस - 383811

देशकुल संख्याकुल मौतठीक हुए मरीजएक्टिव केस
अमेरिका855941300186882426
चीन813403292745883460
इटली8058982151036162013
स्पेन577864365701546406
जर्मनी43938267567337998
ईरान2940622341045716715
फ्रांस291551696494822511
स्विटजरलैंड1181119213111488
यूके1165857813510945
साउथ कोरिया933213945284665
भारत7272045626

Source : News State

corona virus in america corona china death corona-virus Corona India
Advertisment