/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/08/30-ambikapur-wild-elephant.jpg)
शहर में घुसा जंगली हाथी
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक जंगली हाथी शहर में घुस गया। जंगली हाथीकी वजह से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। इससे पहले जंगली हाथियों का कहर ग्रामीण इलाकों में देखा जाता था।
शहर में अचानक हाथी की चिंघाड़ सुनकर आधी रात में लोग जाग गए। बताया जा रहा है कि जंगली हाथी ने एक कच्चे मकान को क्षतिग्रस्त भी कर दिया।
हाथी के आतंक को देखते हुए स्थानीय निवासी पूरी रात दहशत में रहे। बाद में लोगों ने जब वन विभाग को हाथी के बारे में जानकारी दी तब उसे खदेड़ कर जंगल में पहुंचा दिया गया।
Chhattisgarh: Elephant entered residential area in Surajpur's Pratappur last night, created havoc, later chased away into forest. pic.twitter.com/2jnHnQ9t61
— ANI (@ANI_news) July 8, 2017
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau