Advertisment

एमेजॉन ने सुषमा की सख्ती के बाद भी नहीं मांगी माफी, वेबसाइट से तिरंगे झंडे वाला डोरमैट्स हटाया

एमेजॉन ने तिरंगे के अपमान मामले में माफी नहीं मांगी है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेजन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि वह तीरंगे के अपमान के लिए माफी मांगे।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
एमेजॉन ने सुषमा की सख्ती के बाद भी नहीं मांगी माफी, वेबसाइट से तिरंगे झंडे वाला डोरमैट्स हटाया

एमेजॉन बेच रहा था तिरंगे वाला डोरमैट्स

Advertisment

ऑनलाइन मार्केट की दिग्गज कंपनी एमेजॉन ने तिरंगे के अपमान मामले में अभी तक माफी नहीं मांगी है। हालांकि, एमेजॉन ने अपनी वेबसाइट ने डोरमैट्स हटा लिया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को अमेजन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि वह तिरंगे के अपमान के लिए माफी मांगे।

सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा था, 'कनाडा में भारतीय उच्चायोग : यह स्वीकार्य नहीं है। कृपया इसे अमेजन के साथ सर्वोच्च स्तर पर उठाएं।' उन्होंने लिखा है, 'एमेजॉन को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले सभी उत्पादों को वह तुरंत वापस लें।'

उन्होने ट्वीट किया, 'यदि ऐसा नहीं होता है तो हम एमेजॉन के किसी अधिकारी को भारत का वीजा नहीं देंगे। हम पहले जारी वीजा भी वापस ले लेंगे।'

डोरमैट्स की तस्वीर पोस्ट करने के साथ अतुल भोबे नाम के शख्स ने ट्वीट किया, 'सुषमा स्वराज महोदया। एमेजॉन कनाडा को चेतावनी दी जानी चाहिए कि वह तिरंगे जैसे डोरमैट ना बेचे। कृपया कार्रवाई करें।'

क्या है मामला
एमेजॉन कनाडा में तिरंगे झंडे का डोरमैट बेच रही थी। जिसकी कीमत करीब 2450 रुपये थी। भारतीय तिरंगे वाला डोरमैट झंडे का अपमान है। जिसे देख सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कंपनी को चेतावनी दी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एमेजॉन को तिरंगे से जुड़े इस अपमानजनक उत्पादों को फौरन हटाने को कहा।

HIGHLIGHTS

  • एमेजॉन ने तिरंगे का किया अपमान, सुषमा ने दिखायी सख्ती
  • सुषमा की चेतावनी के बाद एमेजॉन ने अपनी वेबसाइट ने डोरमैट्स हटाया

Source : News Nation Bureau

Amazon Sushma Swaraj News in Hindi Flag doormats
Advertisment
Advertisment
Advertisment