30,000 पैरा मिलिट्री जवानों की निगरानी में होगी अमरनाथ यात्रा

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा सुरक्षित तरह से कराने के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा करीब 30,000 पैरा-मिलिट्री जवानों को तैनात किया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा सुरक्षित तरह से कराने के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा करीब 30,000 पैरा-मिलिट्री जवानों को तैनात किया जाएगा।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
30,000 पैरा मिलिट्री जवानों की निगरानी में होगी अमरनाथ यात्रा

कड़ी सुरक्षा में होगी अमरनाथ यात्रा (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा सुरक्षित तरीके से कराने के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा करीब 30,000 पैरा-मिलिट्री जवानों को तैनात किया जाएगा। अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होने वाली है।

Advertisment

ग़ह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, 'आने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए मजबूत सुरक्षा व्यवस्था तैयारी की गई है। करीब 30,000 पैरा मिलिट्री के जवानों की तैनाती की जाएगी।'

गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा हर साल अलगाववादियों और आतंकियों के निशाने पर रहती है, लेकिन पिछले साल से कश्मीर में जारी हिंसा के चलते इस बार की सुरक्षा ज्यादा चुनौतीपूर्ण मानी जा रही है।

इसे भी पढ़ें: खतरे में अमरनाथ यात्रा, आतंकी हमले की आशंका को लेकर सतर्क हुई सरकार

ये यात्रा 29 जून से शुरू होकर 7 अगस्त तक चलेगी। अमरनाथ गुफा श्रीनगर से 141 किलोमीटर दूर करीब 12,756 फीट ऊपर हिमालय पर स्थित है। नियमों के अनुसार इस यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों की उम्र 13 से 75 साल के बीच होनी चाहिेए।

इसे भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा से पहले तेज हुई घुसपैठ की कोशिशें, तीसरी बार LoC पर पहुंचे पाक आर्मी चीफ

HIGHLIGHTS

  • जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए 30,000 पैरा-मिलिट्री जवानों को तैनात किया जाएगा
  • अमरनाथ यात्रा हर साल अलगाववादियों और आतंकियों के निशाने पर रहती है

Source : News Nation Bureau

amarnath yatra
Advertisment