/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/11/24-saleem-amarnath-terror-attack.jpg)
सलीम, बस ड्राइवर
अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकवादी हमले का शिकार हुई श्रद्धालुओं की बस को चलाने वाले ड्राइवर सलीम में बेहद बहादुरी का काम किया है। सलीम यात्रियों की इस बस को ड्राइव कर रहा था जब यह हमला बाइक पर सवार आंतकवादियों ने बस को घेर लिया और चलती बस पर अंधाधुध फायरिंग करने लगे।
सलीम ने ऐसे मुश्किल हालात में साहसिक कदम उठाते हुए बस को तेज़ चलाना शुरु कर दिया और बस को रुकने नहीं दिया।
आतंकवादियों की गोलियों से दूसरे यात्रियों की जान बचाने के लिए सलीम ने ब्रेक पर पैर नहीं रखा और तेज़ बस दौड़ा कर बाकी यात्रियों को आंतकवादियों के चंगुल से बचाने का पूरा प्रयास किया।
फोटो गैलरी: आतंक के साये हजारों लोग करते हैं अमरनाथ यात्रा, जानें इसका महत्व
सुरक्षा अधिकारियों की मानें तो अगर बस रुक जाती तो आतंकवादी और ज़्यादा लोगों को मार सकते थे। सलीम की बहादुरी की चर्चा जम्मू-कश्मीर के साथ ही देश भर में हो रही है।
God gave me strength to keep moving, and I just did not stop: Salim,Driver of the bus pic.twitter.com/3jm1LQUYLU
— ANI (@ANI_news) July 11, 2017
लश्कर ने कराया अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला, इस्माइल है मास्टरमाइंड
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau