/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/04/amarnath-24.jpg)
अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा में जुटे जवान (ANI)
अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हो चुकी है. 45 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा में आईटीबीपी के जवान जी-जान से लगे हुए हैं. यात्रा के दौरान जब श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आगे बढ़े तो उसी दौरान पहाड़ियों में भूस्खलन हो गया और पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़े मार्ग की तरफ तेजी से आने लगे. इस पर आईटीबीपी के जवान पत्थर के भारी-भरकम टुकड़ों के सामने चट्टान की तरह खड़े हो गए और बिना अपनी जान की परवाह किए पत्थरों को यात्रियों तक पहुंचने से रोकते रहे. इसे लेकर एक वीडियो जारी हुआ है.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस के कीचड़मार विधायक नीतेश राणे पर एफआईआर दर्ज
वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि भूस्खलन के बाद पत्थर का टुकड़ा तेजी से नीचे की तरफ गिरता है और यात्रा मार्ग की तरफ आने लगता है. जिस वक्त पत्थर का वो भारी भरकम टुकड़ा नीचे की तरफ लुढ़क रहा था उस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मार्ग से गुजर रहे थे. आईटीबीपी (ITBP) के जवानों ने यह देखकर तुरंत मार्ग से दूर मानव श्रृंखला बनाई और पत्थर के टुकड़े को मार्ग पर गिरने से रोक दिया.
#WATCH ITBP: Indo-Tibetan Border Police personnel braving shooting stones in a glacier by placing shield wall to ensure safety of pilgrims in Baltal, Jammu & Kashmir. #AmarnathYatrapic.twitter.com/8FWerGoE6o
— ANI (@ANI) July 4, 2019
अगर वह पत्थर का टुकड़ा नीचे की तरफ यात्रा मार्ग पर गिरता तो निश्चित तौर कुछ श्रद्धालुओं की जान चली जाती और कुछ लोग घायल हो जाते, लेकिन आईटीबीपी के जवानों की मुस्तैदी काम आई और श्रद्धालु बाल-बाल बच गए. इस पूरे वाकये के वीडियो को आईटीबीपी के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग आईटीबीपी के जवानों की बहादुरी की तारीफ करते हुए उन्हें सलाम कर रहे हैं.