अमरनाथ यात्रा हमला: सुब्रहमण्यम स्वामी ने कहा- महबूबा सरकार को बर्खास्त करने का सही वक्त

बीजेपी नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि राज्य सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिये।

बीजेपी नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि राज्य सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिये।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अमरनाथ यात्रा हमला: सुब्रहमण्यम स्वामी ने कहा- महबूबा सरकार को बर्खास्त करने का सही वक्त

बीजेपी नेता सुब्रहमण्यम स्वामी

बीजेपी नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि राज्य सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिये। उन्होंने कहा कि ये सही समय है ऐसा कदम उठाने का।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'ये सही वक्त है। या तो राज्य सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिये या फिर उसे इस्तीफा देने के लिये कहा जाना चाहिये। जम्मू-कश्मीर में र्ष्ट्रपति शासन होना चाहिये।'

उन्होंने कहा कि पूरे राज्य को एएपएसपीए के तहत लाया जाना चाहिये। इसके साथ ही धारा 370 को राष्ट्रपति की तरफ से अधिसूचना जारी करके हटा दिया जाना चाहिये। .

उन्होंने कहा, ' हमें सैन्य कार्रवाई के लिये तैयार रहना चाहिये। क्योंकि दूसरे उपाय कारगर होते नहीं दिख रहे।'

और पढ़ें: उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने पेश किया पहला बजट

सोमवार को अमरनात यात्रियों पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई थी और 15 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

इस घटना के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा के मद्देनज़र सीआरपीएफ की दो बटालियन भेजी हैं।

और पढ़ें: दार्जिलिंग हिंसा: पुलिस लाठीचार्ज में घायल GJM कार्यकर्ता की मौत

Source : News Nation Bureau

Jammu and Kashmir govt terror attack
Advertisment