Amarnath Yatra 2023: जानें अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, इस तरह से बनाएं योजना 

Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 अप्रैल से आरंभ हो चुकी है. आप भी अगर यहां पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बेहद अहम जानकारी मिलने वाली है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Amarnath Yatra

Amarnath Yatra( Photo Credit : social media)

Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 अप्रैल से आरंभ हो चुकी है. आप भी अगर यहां पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बेहद अहम जानकारी मिलने वाली है. अमरनाथ यात्रा एक जुलाई 2023 से शुरू हो रही है. यह 31 अगस्त को समाप्त हो जाएगी. यह यात्रा 62 दिनों तक चलने वाली है. रजिस्ट्रेशन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन की सेवाएं ले सकते हैं.  अमरनाथ यात्रा के यात्रियों को कई सुविधाएं मिल सकेंगी. यहां पर आवास से लेकर, पीने के पानी, बिजली ​और सुरक्षा के बेहतर इंतजाम होंगे. यात्रियों को ऐप के बदौलत मौसम की जानकारी मिलेगी. यहां पर श्री अमरनाथजी साइन बोर्ड सहायता से सुबह शाम आरती का सीधा प्रसारण होगा. 

Advertisment

publive-image

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को लेकर jksasb.nic.in पर जाना होगा. साइट पर जाकर सबसे पहले आवेदन पत्र को भरें और इसके बाद ओटीपी के जरिए वेरीफाई करें. आवेदन को आगे बढ़ाने के बाद यूजर को एसएमएस के तहत सूचना दी जाएगी.

publive-image

आवेदन के बाद पेमेंट किया जाना होगा. इसके बाद आपको यात्रा की इजाजत दी जाएगी. इसे बाद में डाउनलोड किया जा सकता है. आप बैंक के जरिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं. इस यात्रा पर उम्र सीमा तय की गई है. 13 से 75 साल के लोग यात्रा पर जा सकते हैं. इस यात्रा पर गर्भवती महिलाओं को आने की इजाजत नहीं है. अमरनाथ यात्रा को लेकर बैंकों से रजिस्ट्रेशन कराने पर अलग-अलग चार्ज किया जाएगा. इसके लिए 100 से 220 रुपये तक खर्च करना होगा. वहीं हेलीकॉप्टर की बुकिंग को लेकर 13 हजार रुपऐ का भुगतदान करना होगा.

 

HIGHLIGHTS

  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 अप्रैल से आरंभ हो चुकी है
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को लेकर jksasb.nic.in पर जाना होगा
  • अमरनाथ यात्रा के यात्रियों को कई सुविधाएं मिल सकेंगी
amarnath yatra registration अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन Amarnath Yatra 2023 Registration newsnation अमरनाथ यात्रा अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन चार्ज newsnationtv Amarnath Yatra 2023
      
Advertisment