अमरनाथ आतंकी हमले के मद्देनज़र जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम ने बैठक कर लिया सुरक्षा का जायजा

अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले के बाद राज्य के मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही हमले में मारे गए लोगों को परिवार वालों के लिये मुआवज़े की घोषणा भी की।

अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले के बाद राज्य के मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही हमले में मारे गए लोगों को परिवार वालों के लिये मुआवज़े की घोषणा भी की।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अमरनाथ आतंकी हमले के मद्देनज़र जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम ने बैठक कर लिया सुरक्षा का जायजा

अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले के बाद राज्य के मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही हमले में मारे गए लोगों को परिवार वालों के लिये मुआवज़े की घोषणा भी की।

Advertisment

उन्होंने बताया, 'हमने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिये बैठक की ताकि पाकिस्तान के समर्थन से हो रहे आतंकी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।'

उन्होंने कहा, 'हमने मारे गए लोगों के परिवार वालों के लिये 6 लाख, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख और सामान्य रूप से घायल लोगों के लिये 1 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही अमरनाथ यात्रियों से अनुरोध है कि वो सही प्रक्रिया अपनाएं।'

अमरनाथ यात्रा आतंकी हमले के पीछे लश्कर ए तोयबा और हिजबुल मुजाहिदीन का हाथ माना जा रहा है।

और पढ़ें: अमरनाथ यात्रा हमला: सुब्रहमण्यम स्वामी ने कहा- महबूबा सरकार को बर्खास्त करने का सही वक्त

सोमवार को अमरनात यात्रियों पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई थी और 15 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

इस घटना के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा के मद्देनज़र सीआरपीएफ की दो बटालियन भेजी हैं।

और पढ़ें: रवि शास्त्री बने भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच, जहीर खान बने बॉलिंग कोच

Source : News Nation Bureau

Deputy CM Nirmal Singh jammu-kashmir
Advertisment