अमरनाथ यात्रियों के लिए जम्मू में हवन, लापता भक्तो के लिए प्रार्थना

बाबा अमरनाथ की गुफा में बादल फटने के बाद हुए हादसे के बाद देश भर में बाबा के भक्तों के लिए दुवाएं मांगी जा रही है. जम्मू में आज अमरनाथ यात्रा में हुए हादसे का शिकार हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Amarnath  cloudburst

Amarnath cloudburst( Photo Credit : File Pic)

बाबा अमरनाथ की गुफा में बादल फटने के बाद हुए हादसे के बाद देश भर में बाबा के भक्तों के लिए दुवाएं मांगी जा रही है. जम्मू में आज अमरनाथ यात्रा में हुए हादसे का शिकार हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया. मंत्र उच्चारण के साथ लोगों ने हवन के दौरान लापता चल रहे लोगों और उनके परिवार वालों के लिए प्रार्थना की. साथ ही उम्मीद जताई की बाबा बर्फानी आगे होने वाली यात्रा में सभी भक्तो को किसी भी तरह की आपदा से बचाए रखे. अमरनाथ गुफा के पास हुई इस प्राकृतिक आपदा में अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन का काम जारी है. 16 लोगो के अब तक शव बरामद किए जा चुके हैं. 60 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा चुका है. लेकिन अभी भी बदल फटने की वजह से आए मलबे में 40 से ज्यादा लोगों लापता बताए जा रहे हैं.

Advertisment

सेना, NDRF, SDRF, ITBP, BSF और MRT टीम लागतार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. मलबे के नीचे दबे लोगो को ढूंढने के लिए अत्याधुनिक इक्विपमेंट भी मंगवाएं गए हैं. साथ ही साथ जिन जगहों पर लोगो के मिलने की उम्मीद है वहां लगातार अलग अलग टीम खुदाई के काम में लगी हैं. इसके साथ ही प्रशासन ने यात्रा रूट में कई जगह खराब हुए रास्ते को भी साफ करने का काम शुरू किया हुआ है. देश भर से अमरनाथ यात्रियों के जम्मू समेत बालटाल और पहलगाम में पहुंचने का सिलसिला जारी है. प्रशासन की कोशिश है की रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ साथ जल्द से जल्द यात्रा को एक बार फिर शुरू कर दिया जाए ताकि देश भर से आए बाबा के भक्तों को बाबा के दर्शन मिल सके.

वहीं जम्मू से आज बालटाल के लिए निकली यात्रा को चंद्रकोट के रामबन में रोका गया है. चंद्रकोट बेस कैंप में सभी यात्रियों के रहने से लेकर खाने पीने की सारी व्यवस्था की गई है. गाड़ियों को हाईवे के किनारे ही अलग से रोक दिया गया है। प्रशासन लागतार सारी स्तिथि पर नजर बनाए हुए है और अगर हरी झंडी मिलती है तो यात्रा को आगे रवाना किया जा सकता है.

Source : Shahnwaz Khan

cloud burst in amarnath amarnath cloudburst in kashmir Cloudburst in Amarnath first picture of amarnath ji Amarnath Cave Amarnath Cloudburst Amarnath Yatra update cloudburst in amarnath dham Amarnath Yatra news
      
Advertisment