पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कहा कि तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने से कश्मीर में आतंकवाद बढ़ रहा है।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, हमारी सबसे बुरी आशंका सच साबित हो रही है। पाकिस्तान समर्थित तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के साथ, कश्मीर में आतंकवाद बढ़ रहा है। अल्पसंख्यकों को चुनिंदा रूप से निशाना बनाया जा रहा है और अब सुरनकोट सेक्टर में कार्रवाई में पांच सैनिक शहीद हो गए हैं।
उन्होंने कहा, हमें इससे निर्णायक और मजबूती से निपटने की जरूरत है।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत पांच जवान शहीद हो गए।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS