'कोरोना पॉजिटिव हूं करीब आए तो हाथ काटकर खून छिड़क दूंगा', धमकी ने मचाया कोहराम

एक सिरफिरे शख्स के इन चंद अल्फाजों ने सफदरजंग (Safdurjung Hospital) अस्पताल परिसर में रविवार को घंटों कोहराम मचाये रखा. तमाशा करीब ढाई घंटे चला.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Safdarjung  Hospital Corna Virus

कड़ी सुरक्षा के बीच सिरफिरा सफदरजंग की तीसरी मंजिल तक पहुंचा.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

'कोरोना (Corona Positive) पॉजिटिव हूं. जो भी करीब आने की जुर्रत करेगा, उसके ऊपर अपना हाथ काटकर खून छिड़क दूंगा.' एक सिरफिरे शख्स के इन चंद अल्फाजों ने सफदरजंग (Safdurjung Hospital) अस्पताल परिसर में रविवार को घंटों कोहराम मचाये रखा. तमाशा करीब ढाई घंटे चला. सिरफिरा अस्पताल में एक वार्ड की तीसरी मंजिल की बालकनी में जा चढ़ा था. करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद इस तमाशेबाज शख्स को, दिल्ली दमकल सेवा के कर्मचारियों के भागीरथ प्रयासों से उतार पुलिस के हवाले किया जा सका.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरसः दवा दुकानदारों को आदेश, बुखार-खांसी की दवा खरीदने वालों का रखें रिकॉर्ड

बालकनी पर चढ़ दी धमकी
दिल्ली फायर ब्रिगेड के सूत्रों के मुताबिक 'दोपहर बाद करीब पौने तीन बजे फायर कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी. सूचना के मुताबिक, कोई शख्स सफदरजंग अस्पताल के वार्ड नंबर 29 की तीसरी मंजिल की छत की बालकनी में चढ़ गया है.' बताया यह भी गया कि बालकनी पर चढ़ा शख्स खुद को कोरोना पॉजिटिव बता रहा था. साथ ही कह रहा था कि कोई भी उसके करीब पहुंचने की कोशिश न करे. जो पास आने की जुर्रत करेगा उसके ऊपर हाथ काटकर अपना खून छिड़क देगा. यह सूचना पाते ही जब ऊंची सीढ़ियों के साथ फाय ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची तब भी वह अनजान शख्स उसी तरह की हरकतें कर रहा था.

यह भी पढ़ेंः Corona Lockdown Part 2 day 6 Live: संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार, आज से लॉकडाउन के नियमों में बदलाव

सुरक्षा पर बड़ा सवालिया निशान
करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद जैसे-तैसे उस सिरफिरे को सकुशल दिल्ली दमकल सेवाकर्मी नीचे उतार सके. मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि पकड़ा गया शख्स करीब 44 साल का है. वो मूलत: पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर कोई सिरफिर इंसान सफदरजंग अस्पताल में तीसरी मंजिल की बालकनी तक आखिर पहुंच ही कैसे गया? जबकि अस्पताल के चप्पे-चप्पे पर निजी सुरक्षा कंपनी के ठेकेदार द्वारा उपलब्ध कराये गये सुरक्षा कर्मी 24 घंटे तैनात रहते हैं.

यह भी पढ़ेंः Lock Down relaxation: सोमवार से बदलेंगे लॉकडाउन के नियम, जानें क्या करें और क्या नहींUPDATES

कई पहलू संदिग्ध
पुलिस के मुताबिक, 'शख्स कभी-कभी बातों से कमजोर दिमाग वाला लगता है. कभी कभी ठीक लग रहा है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस छानबीन इस बात की भी कर रही है कि, अगर यह शख्स मानसिक रुप से कमजोर है तो फिर उसे कोरोना के खतरे के बारे में कैसे पता है. साथ ही उसे यह कैसे पता है कि वह अगर अपना खून किसी के ऊपर छिड़क देगा तो कोई भी शख्स उसके खून की बूंदों से कोरोना संक्रमित हो सकता है.'

HIGHLIGHTS

  • कोरोना संदिग्धों के नए-नए नाटक से दिल्ली पुलिस हलाकान.
  • सफदरजंग में संक्रमित करने की धमकी पर घंटों कोहराम.
  • पुलिस कई पहलुओं पर कर रही है जांच. मामला गंभीर.
blood covid-19 Safdurjung Hospital Corona Virus Lockdown Infection
      
Advertisment