अलवर कांड: गोरक्षा के नाम पर हत्या के बाद NHRC ने केंद्र और राजस्थान सरकार को भेजा नोटिस

राजस्थान के अलवर में कथित गौरक्षकों के हमले में मारे गए मुस्लिम व्यक्ति पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने रिपोर्ट मांगी है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अलवर कांड: गोरक्षा के नाम पर हत्या के बाद NHRC ने केंद्र और राजस्थान सरकार को भेजा नोटिस

फाइल फोटो

राजस्थान के अलवर में कथित गोरक्षकों के हमले में मारे गए मुस्लिम व्यक्ति पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने रिपोर्ट मांगी है। एनएचआरसी ने शुक्रवार को केंद्र और राजस्थान सरकार को नोटिस जारी किया।

Advertisment

अलवर हत्याकांड का मसला शुक्रवार को संसद में भी उठा। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने इस मुद्दे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बयान देने की मांग की। आजाद ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि सरकार 'राज्यसभा को कमजोर कर रही है।'

आपको बता दें की अलवर के बेहरोर इलाके में कथित तौर पर स्वंयभू गोरक्षा समिति के लोगों ने शनिवार को गोशाला चलाने वाले पहलू खान पर हमला कर दिया, जिससे पहलू खान नाम के शख्स की मौत हो गई थी।

और पढ़ें: अलवर मामले पर राज्यसभा में हंगामा, विपक्ष ने राजनाथ से बयान देने की मांग की

हरियाणा निवासी पहलू खान दो गायों और दो बछड़ों के साथ एक ट्रक से यात्रा कर रहे थे। हमलावरों ने कथित तौर पर खान पर गाय की तस्करी का आरोप लगाया। हालांकि उनके परिवार का कहना है कि वह अपने दुग्ध व्यवसाय के लिए जानवरों को ला रहे थे।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Gau rakshaks rajasthan government alwar lynching NHRC
      
Advertisment