राजस्थान में 33 'बांग्लादेशी' नागरिक संदेह के आधार पर गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर में पुलिस ने बांग्लादेश के 33 संदिग्ध नागरिकों को हिरासत में लिया जो इलाके में अवैध तरीके से घुस रहे थे।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
राजस्थान में 33 'बांग्लादेशी' नागरिक संदेह के आधार पर गिरफ्तार

राजस्थान में 33 'बांग्लादेशी' नागरिकों को गिरफ्तार किया गया (फोटो: ANI)

राजस्थान के अलवर में पुलिस ने बांग्लादेश के 33 संदिग्ध नागरिकों को हिरासत में लिया जो इलाके में अवैध तरीके से घुस रहे थे।

Advertisment

इन अवैध प्रवासियों को अलवर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था जिनके पास से कुछ मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, संदेह के आधार पर कार्रवाई करते हुए 11 बच्चों सहित 33 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया।

अलवर के नीमराना पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) हितेश शर्मा ने कहा, इनमें से 22 व्यस्क नागरिकों को गिरफ्तार करने के बाद स्थानीय कोर्ट में लाया गया।

शर्मा ने दावा किया कि संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। इनमें से कुछ लोगों ने आधार और अन्य पहचान पत्र दिखाए।

वहीं सीआईडी के प्रभारी बालदेव सिंह ने कहा, 'जिस व्यक्ति ने इन लोगों को सिम कार्ड दिए थे उसे यहां लाया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।'

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और इलाके में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।

और पढ़ें: मेघालय से AFSPA हटाया गया, अरुणाचल में कुछ इलाकों तक सीमित

Source : News Nation Bureau

Alwar rajasthan Bangladeshi migrants Bangladesh Illegal Migrants
      
Advertisment