logo-image

हवाई जहाज से सिर्फ 2570 रुपये में दिल्ली से पठानकोट, उड़ान योजना के तहत आज से सेवा शुरू

उड़ान योजना के तहत अलायंस एयर दिल्ली और पठानकोट के बीच गुरुवार से सेवा शुरू करेगा। जिसमें टिकट्स की कीमत 2,570 रुपये होगी।

Updated on: 05 Apr 2018, 08:59 AM

नई दिल्ली:

उड़ान योजना के तहत अलायंस एयर दिल्ली और पठानकोट के बीच गुरुवार से सेवा शुरू करेगा। जिसमें टिकट्स की कीमत 2,570 रुपये होगी।

इस रूट पर तीन दिन ये सेवा सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को उपलब्ध होगी। जिसमें एटीआर एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया जाएगा।

एयरलाइन की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, 'फ्लाइट एआई 835 दिल्ली से सुबह 9:55 पर चलेगी और सुबह 11:30 पर पठानकोट पहुंचेगी। वापसी की फ्लाइट 11:50 बजे सुबह चलेगी और दिल्ली 1:45 बजे दोपहर पहुंचेगी।'

पठानकोट 21वां शहर होगा जिसे उड़ान योजना के तहत जोड़ा जाएगा।

अलायंस एयर एयर इंडिया का सहयोगी उपक्रम है। जो टायर-2 और टायर-3 शहरों में सेवा देती है।

और पढ़ें: टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 3-0 से दी मात