गाय के नाम पर गो रक्षकों की गुंडागर्दी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नसीहत के बावजूद भी ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। असम के सोनापुर में कथित गौरक्षकों ने ट्रक में गाय भर कर ले जा रहे ट्रक को पहले रोका और फिर ट्रक ड्राईवर की बुरी तरह पिटाई कर दी।
देश में गो रक्षा के नाम पर बढ़ रही हिंसा और भीड़ के आरोपी को पीट पीट कर मार डालने की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तक ने चिंता जताई थी।
गुजरात में पीएम मोदी ने गो रक्षा के नाम पर कुछ संगठन के लोगों को पीट-पीट कर मार डालने की घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा था, 'गो रक्षा के नाम पर किसी भी कीमत पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती।'
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी एक कार्यक्रम के दौरान गो रक्षा के नाम पर पीट-पीट कर हत्या कर देने के कई मामले सामने आने के बाद इसपर चिंता जताई थी। राष्ट्रपति ने कहा था, 'अब वह समय आ गया है जब हमें भीड़ तंत्र से और ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।' इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, 'हमें रुककर इसपर विचार करना चाहिए की जो हो रहा है क्या वह सही है।'
गो रक्षा के नाम पर हाल के दिनों में हुई हिंसा
1. राजस्थान के बाड़मेर में कथित गोरक्षकों की गुंडागर्दी, गाय ले जा रहे ट्रक ड्राइवर्स को बुरी तरह पीटा था
2. कश्मीर के रियासी जिले में गो रक्षकों का हमला, 9 साल की बच्ची समेत 5 लोग घायल
3. असम में गाय चोरी के आरोप में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या
4. झारखंड के रामगढ़ में बीफ ले जाने के आरोप में पीट-पीट कर एक शख्स की हत्या
बीते कुछ महीने में ऐसी गो रक्षा के नाम पर कई ऐसी घटनाएं हो चुकी है जहां भीड़ ने बीफ, गौ तस्करी या फिर गाय को मारने के आरोप में आरोपियों को पीट-पीट कर मार डाला है।
HIGHLIGHTS
- असम के सोनापुर में कथित गो रक्षकों की गुंडागर्दी आई सामने
- गाय से भरे ट्रक को ले जा रहे ड्राईवर को बुरी तरह पीटा
Source : News Nation Bureau