logo-image

मुख्तार अंसारी का राज्यसभा चुनाव में वोट डालने पर हाइकोर्ट ने लगाई रोक

उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी सोमवार को राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे। उनसे यह अधिकार इलाहाबाद हाइकोर्ट के फैसले के बाद ले लिया गया है।

Updated on: 22 Mar 2018, 09:51 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी सोमवार को राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे। उनसे यह अधिकार इलाहाबाद हाइकोर्ट के फैसले के बाद ले लिया गया है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विशेष न्यायाधीश गाजीपुर के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें अंसारी को मतदान में भाग लेने की अनुमति दी गई थी। अदालत ने यह फैसला न्यायमूर्ति राजुल भार्गव ने उस याचिका पर सुनावाई करते हुए दिया है जो उत्तर प्रदेश राज्य की तरफ से दायर की गई थी।

आपको बता दे कि विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में हत्या के प्रयास और षड्यंत्र के आरोप में प्राथमिकी दर्ज है इस मामले में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

और पढ़ें- मैच फिक्सिंग से बरी हुए मोहम्मद शमी, खेलेंगे IPL,नहीं लगा करियर पर 'फुल स्टॉप'