(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS))
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश):
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने धर्मातरण के मामले में प्रयागराज के एक पादरी को जमानत दे दी है। उस पर 90 हिंदुओं को जबरन ईसाई बनाने का आरोप है।
कोर्ट ने कहा कि मामले में आरोपी 35 लोगों में से, छह को पहले ही जमानत मिल चुकी है, इसलिए पादरी भी जमानत पाने का हकदार है।
मामले में फतेहपुर थाने में पादरी और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें 36 लोगों को नामजद किया गया था और 20 पर हिंदुओं का जबरन धर्मांतरण करने का मामला दर्ज किया गया था।
पादरी समेत अन्य पर 90 लोगों का जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.