/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/10/payal-tadvi-59.jpg)
पायल तडवी (फाइल फोटो)
मेडिकल छात्रा पायल तन्वी सुसाइड केस में सभी आरोपियों को 21 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया. आपको बता दें कि मुंबई में 23 वर्षीय मेडिकल छात्रा पायल तडवी ने अपने सीनियर्स से तंग आकर 22 मई को आत्महत्या कर ली थी.
Medical Student Payal Tadvi suicide case: All the three accused in the case have been sent to judicial custody till June 21.
— ANI (@ANI) June 10, 2019
आपको बता दें कि मुंबई के बीवाईएल नायर हॉस्पिटल में एमडी सेंकड ईयर की छात्रा ने कथित तौर पर सीनियर छात्रों की जातीय टिप्पणियों और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर 22 मई को आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाली लड़की का नाम डॉ. पायल तडवी बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पायल पिछड़ी जाति से ताल्लुक रखती है और आरक्षण के तहत उसे मेडिकल में दाखिला मिला था. यही वजह थी कि उसके सीनियर्स उस पर जातीय टिप्पणी और फब्तियां कसते थे.
आपको बता दें कि एडमिशन के बाद से ही पायल को सीनियर्स की रैगिंग और प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा रहा था. मेडिकल कॉलेज पायल के साथ हो रही ज्यादती की बात उसके परिजनों को भी पता थी. जिसके बाद मृतका के परिजनों ने हॉस्टल वॉर्डन से आरोपियों की शिकायत की थी. आरोपियों पर परिजनों की शिकायत का कोई असर नहीं दिखा और वे लगातार पायल को परेशान करते रहे. पायल ने अपने रूम के पंखे में ही दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली थी.
HIGHLIGHTS
- पायल तडवी सुसाइड मामले में सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत
- तीनों आरोपियों को 21 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत
- एडमिशन के बाद से रैगिंग और प्रताड़ना झेल रही थी पायल
Source : News Nation Bureau