पाकिस्तान में घुसकर भारतीय सेना के द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने के बाद सर्वदलिय मीटिंग खत्म हो गई है। इस बैठक में नेताओं समेत कई राष्ट्रीय सुरक्षा सलाकार अजीत डोभाल समेत सेना के कई अधिकारी शामिल हुए।
मिटिंग खतम होने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर भारतीय सेना को बधाई दिया और कहा, ''मैं भारतीय सेना को आतंकियों के खिलाफ सफल कार्रवाई के लिए धन्यवाद देता हूं।''
वहीं मिटिंग खत्म होने के बाद कांग्रेस के नेता और राज्य सभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा, ''इस कार्रवाई के बारे में सरकार ने हमे जानकारी दी हमलोग सेना को इस सफलता के लिए बधाई देते हैं।''
ये भी पढ़ेंः- भारतीय हॉकी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को चटाया धूल
बैठक खत्म होने के बाद आजाद ने कहा, ''आतंकवाद के खिलाफ सेना और सरकार कोई भी कदम उठाती है तो हम उसका पूरी तरह से समर्थन करेंगे।''
इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत कई नेताओं ने भी भाग लिया।
Source : News Nation Bureau