/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/08/pm-modi-womens-day-93.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना वायरस (Coronavirus) से मुकाबला करने के लिए केंद्र सरकार ने सभी सांसदों के वेतन में 30 प्रतिशत कटौती करने का फैसला लिया है. वहीं राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यों के राज्यपाल स्वेच्छा से अपने वेतन में कटौती का फैसला किया है. वहीं सरकार के इस फैसले का सभी सांसदों ने स्वागत किया है. कांग्रेस के सांसदों ने भी इस फैसले पर अपनी सहमति जताई है.
कांग्रेस सांसद अहमद पटेल ने कहा, 'संसद का सदस्य होने के नाते मैं सरकार के सैलरी कट करने के फैसले का स्वागत करता हूं. इस कठिन समय में, कम से कम हम साथी नागरिकों की मदद करने के लिए कर सकते हैं.'
जयराम रमेश ने सरकार के फैसले का किया स्वागत
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, 'मैं MPLADS के फैसले का स्वागत करता हूं. मैं लंबे समय से तर्क दे रहा हूं कि विकास कार्यों के लिए सांसदों और विधायकों को सालाना दिए जाने वाले लगभग 7000 करोड़ रुपये का उपयोग चुनावों के राज्य वित्त पोषण के लिए एक कोष के रूप में किया जाना चाहिए.'
इसे भी पढ़ें:दिल्ली में कोरोना के कुल 523 मामले, 330 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हुए
सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दिया नया सुझाव
वहीं, कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने फैसले का स्वागत करते हुए एक और सुझाव दिया. उन्होंने एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए कहा, 'सांसदों की सैलरी पर कट ज़रूर लगाएं पर सरकार अगर अपने खर्चे में 30% कटौती कर ले तो कई लाख करोड़ रुपये कोरोना से जंग में और जुड़ जाएगा.'
सांसदों की सैलरी पर कट ज़रूर लगाएँ पर सरकार अगर अपने खर्चे में 30% कटौती कर ले तो कई लाख करोड़ रुपैया कोरोना से जंग में और जुड़ जाएगा।#Covid_19india
हमारा वक्तव्य-: pic.twitter.com/buowFFyWNa— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 6, 2020
जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने 1 साल के लिए 30 प्रतिशत वेतन का किया दान
वहीं जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर गिरीश चंद्र मुर्मू ने अगले 1 साल के लिए अपने वेतन का 30 प्रतिशत कोरोना के प्रसार के खिलाफ लड़ाई में दान करने का फैसला लिया.
और पढ़ें:उद्धव ठाकरे के घर के पास COVID-19 का संदिग्ध मिलने के बाद 'मातोश्री' को सील किया गया
बीजेपी का हर सांसद सरकार के फैसले के साथ दिल से तैयार
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा, 'कैबिनेट द्वारा Covid-19 महामारी के ख़िलाफ़ लड़ाई को बल देने के लिए सभी सांसदो के वेतन में 1 साल लिए 30% की कटौती करने के निर्णय का बीजेपी के सभी जन प्रतिनिधि दिल से स्वागत करते है. प्रधानमंत्री जी का निर्णय प्रेरणा देने वाला है.
Source :