New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/21/relief-from-heatwave-in-delhi-up-punjab-and-rajasthan-for-today-59.jpg)
Weather Forecast( Photo Credit : Representative Pic)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Weather Forecast( Photo Credit : Representative Pic)
मौसम में बढ़ती गर्मी लोगों को झुलसा रही है. लेकिन अब अगले कुछ दिनों के लिए राहत भरी खबर है. मौसम विभाग के अनुमानों के मुताबिक, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी सहित भारत के अधिकांश हिस्सों में बीते दो-तीन हफ्ते से जारी हीटवेव का दौर अब समाप्त हो गया है. पश्चिमी विक्षोभ काफी सक्रिय है. अगले 6-7 दिनों तक तापमान में वृद्धि नहीं होगी. उत्तर पश्चिम भारत में येलो अलर्ट है, यहां गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. दिल्ली में 3 मई को बारिश का पूर्वानुमान है. इसकी वजह से अगले तीन दिनों के दौरान, उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.
Heatwave is over in most parts of India including Delhi, Punjab, Haryana and UP. Western disturbance is quite active. Temp will not rise for next 6-7 days. Northwest India has yellow alert for thunderstorms. Delhi to receive rainfall on May 3rd: RK Jenamani, Senior Scientist, IMD pic.twitter.com/i9M6wtTuuk
— ANI (@ANI) May 2, 2022
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को कहा था कि मध्य भारत के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. दिल्ली-एनसीआर में अगले 6 दिन तक पारा ना चढ़ने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है. प्राइवेट वेदर एजेंसी स्काईमेट ने बताया है कि दिल्ली और उससे सटे इलाकों में अगले 3-4 दिन गरज या हल्की-फुल्की प्री-मॉनसून बारिश की संभावना है. एक दो दिनों में धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें: बर्लिन में भारतीयों से बोले PM मोदी- नया भारत रिस्क लेता है, इनोवेट करता है
मंगलवार को ये रहेगा मौसम का हाल
मंगलवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. पूर्वी हवाओं ने दस्तक दे दी है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिली है, 5 मई को भी हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रह सकती है. उत्तर पश्चिम भारत में तापमान अगले कुछ दिनों तक 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे बने रहने की संभावना है.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau