logo-image

यूपी : अखिल भारतीय डीजीपी सम्मेलन 19 नवंबर से लखनऊ में

यूपी : अखिल भारतीय डीजीपी सम्मेलन 19 नवंबर से लखनऊ में

Updated on: 15 Nov 2021, 10:30 AM

लखनऊ:

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और महानिरीक्षक (आईजी) का पहला अखिल भारतीय सम्मेलन 19 से 21 नवंबर तक लखनऊ में पुलिस मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे, जबकि तीन दिवसीय बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल होंगे।

सम्मेलन का आयोजन इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) द्वारा किया जा रहा है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उद्घाटन के दिन शाह अतिथि होंगे और पदक प्रदान करेंगे।

प्रधानमंत्री 20 और 21 नवंबर को बैठक में शामिल होंगे और सम्मेलन को संबोधित करने के अलावा मेडल भी देंगे।

सम्मेलन में राज्यों और अन्य बलों के डीजीपी और आईजी रैंक के लगभग 80 अधिकारी शामिल होंगे।

इस बैठक में वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद, साइबर अपराध, महिलाओं के खिलाफ अपराध, कोरोना महामारी और अन्य चुनौतियों जैसे प्रमुख सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

सभी राज्य के डीजीपी एक प्रस्तुति देंगे और प्रमुख विषयों पर सत्र आयोजित करने के लिए आईजी की कई समितियों का गठन किया गया है।

इस बीच आयोजन को लेकर युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है।

सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं और सुरक्षा के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट से करीब 2,000 पुलिसकर्मियों का एक अलग बल तैयार किया गया है।

नाइट विजन ड्रोन भी तैनात किए जाएंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.