आंतकवाद पर बोले राजनाथ सिंह, कहा- इस मुद्दे पर सभी देशों को एकजुट होना चाहिए

केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता राजनाथ सिंह ने यहां शनिवार को कहा कि आंतकवाद के मुद्दे पर दुनिया के सभी देशों को एकजुट होना चाहिए.

केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता राजनाथ सिंह ने यहां शनिवार को कहा कि आंतकवाद के मुद्दे पर दुनिया के सभी देशों को एकजुट होना चाहिए.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
आंतकवाद पर बोले राजनाथ सिंह, कहा- इस मुद्दे पर सभी देशों को एकजुट होना चाहिए

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता राजनाथ सिंह ने यहां शनिवार को कहा कि आंतकवाद के मुद्दे पर दुनिया के सभी देशों को एकजुट होना चाहिए. एकजुट होकर ही आंतकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकता है. गया के गांधी मैदान में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के दो दिवसीय शिक्षा-शिक्षक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान देश में चीनी दूतावास पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है.

Advertisment

उन्होंने कहा, 'भारत भी आतंकवाद से अछूता नहीं है। आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा में लगे सेना के जवान जो मुहिम चला रहे हैं, उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है.'

राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को संस्कारी और चरित्रवान बनाने के लिए शिक्षकों को भी संस्कारी और चरित्रवान होना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों से अपनी जिम्मेवारी ईमानदारी से निभाने की अपील की.

उन्होंने कहा, 'राजनीति समाज के निर्माण के लिए होनी चाहिए न कि सत्ता के निर्माण के लिए.'

और पढ़ें: सुषमा स्वराज नहीं जाएंगी पाकिस्तान, कहा- शुक्रिया, मैं नहीं मेरे सहयोगी होंगे शामिल

इससे पूर्व अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के दो दिवसीय सम्मेलन का गृह मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया.

इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, बिहार के शिक्षामंत्री डॉ.प्रेम कुमार, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री विनोद नारायण झा, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामपाल सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

Source : IANS

rajnath-singh Terrorism
      
Advertisment