logo-image

महबूबा सरकार से BJP के सभी मंत्रियों का इस्तीफा, कैबिनेट फेरबदल में नए चेहरों को मिलेगी जगह!

मंत्रियों के इस्तीफे से पहले राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल एन एन वोहरा से मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक, 'मंत्रियों का इस्तीफा कैबिनेट में फेरबदल की वजह से किया गया है और इसका कोई अन्य मतलब नहीं है।'

Updated on: 17 Apr 2018, 10:00 PM

highlights

  • जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा सौंप दिया है
  • सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट में नए चेहरों को शामिल किए जाने से पहले बीजेपी के मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा सौंप दिया है।

सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट में नए चेहरों को शामिल किए जाने से पहले मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है।

मंत्रियों के इस्तीफे से पहले राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल एन एन वोहरा से मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक, 'मंत्रियों का इस्तीफा कैबिनेट में फेरबदल की वजह से किया गया है और इसका कोई अन्य मतलब नहीं है।'

गौरतलब है कि इससे पहले कठुआ मामले में सियासी विवाद के बाद बीजेपी के दो मंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ा था।

कठुआ गैंग रेप के आरोपियों के समर्थन में निकाली गई रैली में शामिल होने पर लाल सिंह और चंदर प्रकाश गंगा को इस्तीफा देना पडा था।

कठुआ मामले को लेकर सीएम महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी से समर्थन वापसी की धमकी दी थी। हालांकि इस्तीफे के बाद ही दोनों दलों के बीच पैदा हुए तनाव में कमी आई थी।

बीजेपी नेताओं ने कहा कि पार्टी की योजना कैबिनेट में नए चेहरों को शामिल करने की है।

राज्य में मुख्यमंत्री समेत कुल 25 मंत्री हो सकते हैं। इसमें से 14 मंत्री पीडीपी के हैं जबकि बीजेपी के कोटे में 11 मंत्री शामिल है। 

सूत्रों के मुताबिक 20 अप्रैल को कैबिनेट विस्तार किया जा सकता है।

मंत्रियो के इस्तीफे से राज्य में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन की सेहत पर कोई असर नहीं होगा।

और पढ़ें: केजरीवाल को झटका, गृह मंत्रालय ने सरकार के 9 सलाहकारों को हटाया