/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/01/53-Rajnath-Singh_28.jpg)
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गए भारतीय जवान की रिहाई के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। गृहमंत्री ने यह भी कहा कि नई दिल्ली जवान की जल्द रिहाई का मुद्दा इस्लामाबाद के समक्ष उठाएगा।
इधर पाक के कब्जे में फंसे सैनिक बाबूलाल चव्हाण की दादी का निधन हो गया है।
गौरतलब है कि भारतीय सेना के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया था कि 37 आरआर का हथियार से लैस एक जवान गलती से सीमा पार करके पाकिस्तान पहुंच गया है।
भारतीय सेना के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी मीडिया से आ रही आठ भारतीय जवानों की मौत की खबरें पूरी तरह से गलत और निराधार हैं। पाकिस्तान के डॉन अखबार के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि तत्तापानी में नियंत्रण रेखा पर पहली रक्षा पंक्ति पर भारत की ओर से गोलीबारी के जवाब में उसने आठ भारतीय जवानों को मार गिराया है जबकि एक को पकड़ लिया है।
Source : News Nation Bureau