तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) सरकार में मंत्री सेल्लूर के राजू ने मंगलवार को दावा किया कि पिछले साल अपोलो अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का इलाज चल रहा था तो उस समय 'वह कई अन्य मंत्रियों के साथ अम्मा से मुलाकात की थी।'
राजू ने इस बात का जिक्र किया कर पर्यावरण मंत्री श्रीनिवासन की उस बात को पूरी तरह से खंडन कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि अम्मा के स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने झूठ बोला था।
पिछले सप्ताह मदुरै में एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्रीनिवासन ने मांफी मांगते हुए कहा था, 'उन्होंने झूठ बोला था कि अम्मा ने इडली खाई थी। जबकि सच तो यह है कि शशिकला के परिवार के अलावा किसी को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं थी।'
पिछले साल 5 दिसबंर को जयललिला की अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। जयललिता करीब 75 दिनों तक अस्पताल में भर्ती थीं। उन्हें 22 सितंबर 2016 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्रीनिवासन ने कहा, 'हमने जो अस्पताल में उनके इडली खाने का दावा किया था, वह पूरी तरह से झूठ था क्योंकि किसी भी मंत्री अस्पताल में उनसे मिलने नहीं दिया गया और कोई उनकी मौत की सच्चाई के बारे में नहीं जानता है।'
इसे भी पढ़ेंः AIADMK के मंत्री का कबूलनामा, पार्टी के सभी नेताओं ने जयललिता की सेहत को लेकर जनता से झूठ बोला
Source : News Nation Bureau