logo-image

LPG की बढ़ती कीमतों पर अल्का लांबा ने किया विरोध प्रदर्शन, स्मृति ईरानी का 9 साल पुराना ट्वीट निकाल किया हमला

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के नेताओं ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

Updated on: 13 Feb 2020, 01:44 PM

नई दिल्ली:

इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम (LPG Gas Cylinder Rate Today) में भारी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. IOC की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में 14 किलो वाले सिलेंडर के दाम में 144.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और यह बढ़कर 858.50 रुपये हो गया है.

इसी फैसले के खिलाफ अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के नेताओं ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वाली इन महिलाओं में सुष्मिता देव और अलका लांबा भी शामिल थी.

बता दें, गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में इजाफे के बाद कोलकाता और मुंबई में सिलेंडर क्रमश: 149 रुपये और 145 रुपये महंगा हो गया है. कोलकाता और मुंबई में सिलेंडर क्रमश: 896 रुपये और 829.50 रुपये के भाव पर मिलेगा. चेन्नई में सिलेंडर की कीमतों में 147 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और यहां 881 रुपये के भाव पर सिलेंडर मिलेगा.

इस पर अल्का लांबा ने केंद्र पर निशाना साधते हुए ट्वीट भी किया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति इराने के 9 साल पुराने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए केंद्र पर निशाना साधा है. दरअसल साल 2011 में स्मृति इरानी एनपीजी के बढ़ते दामों पर आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा था. तब LPG की कीमतों में 50 रुपए का इजाफा हुआ था. स्मृति इरानी के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अल्का लांबा ने कहा, इस बार LPG में 150 रुपए का इजाफा हुआ है. तीन गुना ज्यादा शर्म आनी चाहिए.

बजट से पहले व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दाम में 224.98 रुपये की हुई थी बढ़ोतरी
बजट से व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दाम में रिकॉर्ड 224.98 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. ट्रेडर्स को कमर्शियल सिलेंडर के लिए 1550.02 रुपये भुगतान करना पड़ रहा है. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के लिए उस समय राहत दी गई थी. घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के बाजार रेट में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया था. आम लोगों को 14.2 किलो वाला सिलेंडर 749 रुपये के भाव पर ही मिल रहा था.