आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हुईं अलका लांबा (Alka Lamba) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर वार किया है. अलका लाबां ने कविता के रूप में पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्हें ढोंगी और बहुरूपिया बताया है. कांग्रेस नेता अलका लांबा ने ट्वीट करके पीएम मोदी को लेकर कहा, 'वो ढोंगी है, वो बहुरूपिया है,...माँ छोड़ी, पत्नि छोड़ी, वह हमारी बेटियों के भक्षकों का रक्षक है,...नित वो नए आडंबर रचता, असली देश के मुद्दों से भटकाता,.....हा हा कार मचा हर ओर,वो ठहाके लगाता चारों ओर,'
अलका लाबा ने आगे लिखा है, 'इंसानियत रोज़ दम तोड़ रही, सता के इन बंद दरवाजों पर,..जागो भारत-जागो!!!
बता दें कि आप पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा की सदस्यता खतरे में पड़ गई है. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने अलका लांबा को नोटिस भेजकर 18 सितंबर दोपहर 3 बजे तक जवाब तलब किया है.
इसे भी पढ़ें:IND vs SA: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल को मिला मौका और बाहर हुआ ये खिलाड़ी
बता दें कि आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने अलका लांबा की सदस्यता रद्द के लिए विधानसभा की याचिका समिति में याचिका दायर की थी.