भारतीय डाटा लीक करने के आरोप में फंसा यूसी ब्राउज़र, सरकार ने शुरू की जांच

चीन में बने स्मार्टफोन पर शिकंजा कसने के बाद एक मोबाइल एप ने केंद्र का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
भारतीय डाटा लीक करने के आरोप में फंसा यूसी ब्राउज़र, सरकार ने शुरू की जांच

यूसी ब्राउज़र (फाइल फोटो)

चीनी स्मार्टफोन के बाद अब एक एप की मुश्किलें बढ़ती जा रही है यूसी ब्राउज़र पर भारतीय डाटा लीक करने का आरोप है। हैदराबाद की एक सरकारी लैब इस मामले की जांच कर रही है। चीनी कंपनी अलीबाबा की स्वामित्व वाली यूसी ब्राउज़र कंपनी पर डाटा चुराने का आरोप है।

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक ब्राउज़र पर यूजर्स के नंबर सहित अन्य दूसरी जानकारियां लीक करने का आरोप है

लीक किये गए डाटा के साथ यूसी ने भारतीय यूजर्स के आईएमएसआई (अंतरराष्ट्रीय मोबाइल ग्राहक पहचान) और आईएमईआई (अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान) सर्वर को भेजे जा रहे थे

यूसी ब्राउज़र ने भारतीय मार्किट पर 50 फीसद कब्ज़ा जमाया हुआ है

और पढ़ें: तीन तलाक पर SC के फैसले का चौतरफा स्वागत, PM ने बताया 'ऐतिहासिक', AIMPLB ने बुलाई बैठक

टोरंटो विश्वविद्यालय ने पहली बार मई 2015 में यूसी ब्राउजर की सुरक्षा पर सवाल उठाए थे। अगर जांच में पाया जाता है कि यूसी ब्राउज़र डाटा लीक कर रहा है तो इस एप के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठाएगी

आरोप है कि यूसी ब्राउज़र चीनी वर्जन से डाटा लीक करता है। इस मामले से पहले स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनियों पर भी डेटा चोरी करने का आरोप लगाते हुए नोटिस जारी किया जा चुका है।

और पढ़ें: चीन की धमकी, कहा-भारत में अगर हमारे सैनिक घुसे तो मच जाएगी उथल-पुथल

Source : News Nation Bureau

data leak UC Browser Chinese Smartphone
      
Advertisment