सावधान! अस्पताल से गायब हुआ कोरोना वायरस का संदिग्ध, आपके पास तो नहीं पहुंचा

खबर है कि कोरोना वायरस का संदिग्ध इलाज के दौरान भाग गया है. इस खबर से पूरे अस्पताल महकमें में हडकंप मच गया है

खबर है कि कोरोना वायरस का संदिग्ध इलाज के दौरान भाग गया है. इस खबर से पूरे अस्पताल महकमें में हडकंप मच गया है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
demo photo

अस्पताल से गायब हुआ कोरोना वायरस का संदिग्ध( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)

दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) के अब तक कई मामले सामने आए हैं. भारत से भी अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं, जिन पर डॉक्टर लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं. इस बीच खबर है कि कोरोना वायरस का संदिग्ध इलाज के दौरान भाग गया है. इस खबर से पूरे अस्पताल महकमें में हडकंप मच गया है. घटना ओडिशा की है. जानकारी के मुताबिक आयरिश का ये व्यक्ति भुवनेश्वर के बीजू पटनायक एयरपोर्ट पर आया जहां चेकिंग के दौरान उसे कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस : हज हाउस बनेगा 500 बेड का आइसोलेशन सेंटर

इसके बाद उसे एसबीसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर किया गया. इस अस्पताल में उसे आइसोलेशन बोर्ड में रखा गया. इसके बाद जब डॉक्टर ने अपने स्टाफ से उसे जांच के लिए कमरे में लाने के लिए कहा तो स्टाफ ने पाया कि वो वार्ड में नहीं था. उसे जगह-जगह ढूंढा गया मगर वो कहीं नहीं मविा, आयरिश नागरिक के अस्पताल से लापता होने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई जिससे और ज्यादा अफरा-तफरी मच गई.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से निपटने के लिए चीन ने इजाद की दवा! Medicine का नाम है ये

इसके बाद गुरुवार को मंगलाबाग पुलिस स्टेशन में नागरिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. फिलहाल पुलिस व्यक्ति को ढूंढने में लगी है. वहीं उसके साथी से भी पूछताछ की जा रही है.

corona new cases Corona Virus Suspect Corona India corona-virus
Advertisment