New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/19/kamlesh-tiwari-20.jpg)
कमलेश तिवारी( Photo Credit : फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े की गई हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में नया मोड आ गया है. अब तक इस हत्याकांड में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का हाथ होने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन अब अल हिन्द नाम का एक अनाम संगठन कमलेश तिवारी की हत्या में कथित तौर पर अपना हाथ क्लेम कर रहा है.
Advertisment
वहीं दूसरी ओर, सूत्रों के हवाले से इस मर्डर केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों का कहना है कि तिवारी की हत्या का मास्टरमाइंड दुबई बेस रशीद पठान है. दो महीने पहले रशीद पठान साज़िश को अंजाम देने के लिए भारत आया था. हत्या के लिए अपने भाई मोईनुद्दीन पठान और अशफाक शेख को तैयार किया था. मौलवी मोहसिन ने दोनों को रेडीक्लाइज करने के लिए दीनी भाषण दिया था.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो