/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/06/90-867121251-kashmir_6.jpg)
फाइल फोटो
जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है। इस आतंकी का सम्बंध अल बद्र आतंकी संगठन से बताया जा रहा है। मारे गए आतंकी का नाम मुज्जफर अहमद बताया गया है।
सूचना के मुताबिक बडगाम जिले के माचू इलाके में यह मुठभेड़ आज आज सुबह हुई। जिसमें सेना और पुलिस के जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। मुज्जफर अहमद अल ब्रद में शामिल होने से पहले लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य था।
ऐसा माना जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से करीब 250-300 आतंकी राज्य में सक्रिय है।
#FLASH: Al-Badr terrorist Muzzafar Ahmed killed in encounter with Army &Police in Machu area of district Budgam (J&K) in early morning hours
— ANI (@ANI_news) January 6, 2017
Budgam (J&K) encounter: The Al-Badr terrorist Muzzafar Ahmed killed was earlier associated with Lashkar-e-Taiba (LeT)
— ANI (@ANI_news) January 6, 2017
इससे पहले भी मंगलवार को सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा के एरिया कमांडर अबू उमर खतीब को मुठभेड़ में मार गिराया था। वह पाकिस्तान का रहने वाला था।