वीडियो: अक्षय कुमार ने सैनिकों को दी दिवाली की बधाई, कहा आप हैं तो हम हैं

स्क्रीन पर और ऑफ स्क्रीन अक्षय का सेना के लिए लगाव किसी से छिपा नहीं है

स्क्रीन पर और ऑफ स्क्रीन अक्षय का सेना के लिए लगाव किसी से छिपा नहीं है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
वीडियो: अक्षय कुमार ने सैनिकों को दी दिवाली की बधाई, कहा आप हैं तो हम हैं

कभी आतंकियों को पकड़ने के सीक्रेट मिशन के लिए रॉ ऑफिसर के रोल में तो कभी नेवी ऑफिसर के रूप में तो कभी बड़े पर्दे पर आर्मी अफसर बनकर अमरनाथ यात्रियों की रक्षा करते खिलाड़ी कुमार यानि की अक्षय कुमार को आपने जरूर देखा होगा। स्क्रीन पर और ऑफ स्क्रीन अक्षय का सेना के लिए लगाव किसी से छिपा नहीं है। एक बार फिर अक्षय कुमार का जवानों के लिए प्रेम दिखा है। अक्षय ने दिवाली के मौके पर जवानों के लिए भावुक बधाई संदेश दिया है।

Advertisment

50 सेकेंड के वीडियो में अक्षय ने कहा , 'त्योहार का मजा आता है अपनों के साथ। अपनों के साथ ये खुशी मनाने का सौभाग्य दिलाते हैं हमें आप सब, बिना जाने हमें अपनों सा प्यार करते हैं हमें सुरक्षित रखते हैं। मेरे प्यारे फौजी भाईयों ये दिवाली आप सबके नाम, मेरे और देश के सभी लोगों की तरफ से आप सबको दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं। आप हैं तो हम हैं आप हैं तो हिन्दुस्तान है।'


इससे पहले भी अक्षय कुमार ने ऑफ स्क्रीन सेना के लिए हमदर्दी दिखाई थी। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सेना पर जब सवाल उठे तो अक्षय ने खुलकर सूबत मांगने वालों पर तीखा वार किया था। गौरतलब है कि उरी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से अपील की थी कि इस दिवाली पर आप देश के उन वीर सैनिकों को दिवाली का बधाई संदेश भेजें जो सरहद पर दिन रात खड़े होकर हमारी हमेशा रक्षा करते हैं। आप भी सैनिकों को अपना बधाई संदेश www.mygov.in पर भेज सकते हैं।

akshay kumar Army Personnels indian-army
Advertisment