NCERT की अक्साई चिन को चीन का हिस्सा दिखाने पर सफाई, नक्शे को टेक्सास यूनिवर्सिटी ने बनाया था

एनसीईआरटी ने एक बयान जारी कर बताया, 'इस नक्शे को यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास द्वारा तैयार किया गया था। नक्शे के नीचे इसके स्रोत का भी जिक्र था और लिखा गया था कि यह केवल प्रतीकात्मक है।'

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
NCERT की अक्साई चिन को चीन का हिस्सा दिखाने पर सफाई, नक्शे को टेक्सास यूनिवर्सिटी ने बनाया था

एनसीआरटी किताब में छरे नक्शे पर बवाल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिषण परिषद (NCERT) ने एक किताब में अक्साई चिन को चीन के भाग के रूप में दिखाने पर गुए विवाद को लेकर अपना रूख साफ किया। एनसीईआरटी ने कहा है कि जिस नक्शे में गलती हुई वह भारत की नहीं बल्कि दक्षिण पूर्व एशिया की थी।

Advertisment

एनसीईआरटी ने एक बयान जारी कर बताया, 'इस नक्शे को यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास द्वारा तैयार किया गया था। नक्शे के नीचे इसके स्रोत का भी जिक्र था और लिखा गया था कि यह केवल प्रतीकात्मक है।'

कक्षा 12वीं के राजनीति विज्ञान की किताब 'समकालीन विश्व राजनीति' के चौथे चैप्टर में पेज नंबर-56 पर यह नक्शा बना था, जिस पर विवाद हुआ। यह किताब 2007 में प्रकाशित हुआ था।

यह भी पढ़ें: PSEB Class 12th results 2017: पंजाब बोर्ड ने जारी किए 12वीं के नतीजे, यहां देखें परिणाम

अक्साई चिन सीमा क्षेत्र है जिस पर लंबे समय से भारत दावा जताता रहा है। 1962 में भारत-चीन के जंग के बाद चीन अरुणाचल प्रदेश से तो पीछे हट गया था लेकिन अक्साई चिन पर उसका कब्जा अब भी है। भारतीय नक्शे के मुताबाकि अक्साई चिन जम्मू-कश्मीर के लद्दाख जिले में आता है।

यह भी पढ़ें: जब सचिन तेंदुलकर-नीता अंबानी की मौजूदगी में पोलार्ड के चेहरे पर हार्दिक पांड्या ने लगाया केक, देखिए वीडियो

Source : News Nation Bureau

china Aksai Chin NCERT
      
Advertisment