कन्नौज से अखिलेश और मैनपुरी से मुलायम लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

गुरुवार को लखनऊ स्थित एसपी कार्यालय में कन्नौज के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्होंने इस बात की घोषणा की।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
कन्नौज से अखिलेश और मैनपुरी से मुलायम लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव (फाइलो फोटो)

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि 2019 में लोकसभा का चुनाव वह कन्नौज से लड़ेंगे और उनके पिता मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे।

Advertisment

गुरुवार को लखनऊ स्थित एसपी कार्यालय में कन्नौज के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्होंने इस बात की घोषणा की। घोषणा के दौरान अखिलेश के साथ उनकी पत्नी व कन्नौज की सांसद डिंपल यादव भी मौजूद थीं।

उन्होंने कहा, 'कन्नौज लोकसभा सीट के कार्यकर्ताओं की चुनावी समीक्षा बैठक हो रही है, इसके बाद सभी लोकसभा सीट की तैयारियों की समीक्षा मैं खुद करूंगा और गठबंधन में जाने वाली सीटों पर समय रहते ये सुनिश्चित किया जाएगा कि एसपी कार्यकर्ता गठबंधन उम्मीदवारों को जिताने का काम करें।'

अखिलेश ने कहा, 'बीजेपी जब अपना परिवारवाद खत्म नहीं कर रही है तो मैंने भी तय किया है कि इस बार मैं खुद कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ूंगा और नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को मैनपुरी लोकसभा सीट से जिताने का काम पार्टी कार्यकर्ता करेंगे।'

एसपी सुप्रीमो ने कहा, 'मैं दूसरे दलों की रणनीति को समझने की कोशिश करता हूं तो समझ आता है कि ये मैनेजमेंट का चुनाव है और अब एसपी भी इस रणनीति में बीजेपी को हराने का काम करेगी। हम अपनी रणनीति का खुलासा नहीं करेंगे, क्योंकि हमने लगातार चार उपचुनावों में बीजेपी को हराया है और ये लोग अब बहुत गुस्से में हैं।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

kannauj Lok Sabha 2019 Mulayam Mainpuri Akhilesh Yadav
      
Advertisment