logo-image

उत्तर प्रदेश : अखिलेश यादव ने शहीद अजीत कुमार के परिवार से की मुलाकात

अखिलेश यादव ने बताया कि परिवार बेहद दुखी और गुस्से में है.

Updated on: 24 Feb 2019, 04:24 PM

नई दिल्ली:

आज यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शहीद अजीत कुमार के परिवार से उनके घर पर मुलाकात की. अखिलेश यादव ने बताया कि परिवार बेहद दुखी और गुस्से में है. पूर्व सीएम अखिलेश ने आरोप लगाया कि जब सरकार 5 साल से सुरक्षा की बात कह रही है तो आतंक की घटनाएं क्यों हो रही हैं.. इतनी बड़ी घटना सरकार पर प्रश्न खडे कर रही है. उन्होंने कहा, केंद्र, राज्य सरकार को शहीद के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की मदद देनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सीमाओं की पुख्ता सुरक्षा के लिए लॉग टर्म स्ट्रेटिजी की जरूरत है. अखिलेश ने कहा कि अब ब्रांडिग और मार्केंटिंग करने वालों को जनता समझ गयी है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को बैन करने के लिए COA प्रमुख विनोद राय ने बनाया प्लान, मांगा अन्य देशों का साथ

13 प्वाइंट रोस्टर के मुद्दे पर भी अखिलेश ने केंद्र को घेरते हुए कहा कि सरकार ने सभी संस्थाओं को बर्बाद कर दिया. पीएम मोदी के विपक्षियों के मिलावटी होने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 5 साल के कार्यकाल के आधार पर सबसे अधिक मिलावटी बीजेपी की सरकार है. वहीं बांदा में हुए दो बच्चों का अपहरण के बाद शव मिलने पर राज्य की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा किया. वहीं अखिलेश यादव ने शहीद के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.