BJP राज में किसान, नौजवान, राज्य कर्मचारी सभी वर्गों के लोग परेशान: अखिलेश

अखिलेश ने लखनऊ में आउटसोर्सिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान कहा कि BJP राज में किसान, नौजवान, राज्य कर्मचारी सभी वर्गों के लोग परेशान हैं. कर्ज में डूबा किसान आत्महत्या कर रहा है.

अखिलेश ने लखनऊ में आउटसोर्सिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान कहा कि BJP राज में किसान, नौजवान, राज्य कर्मचारी सभी वर्गों के लोग परेशान हैं. कर्ज में डूबा किसान आत्महत्या कर रहा है.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
BJP राज में किसान, नौजवान, राज्य कर्मचारी सभी वर्गों के लोग परेशान: अखिलेश

अखिलेश यादव, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री

समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ BJP पर आरोप लगाते हुए आज कहा कि इस पार्टी के राज में हर वर्ग के लोग परेशान हैं. अखिलेश ने लखनऊ में आउटसोर्सिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान कहा कि BJP राज में किसान, नौजवान, राज्य कर्मचारी सभी वर्गों के लोग परेशान हैं. कर्ज में डूबा किसान आत्महत्या कर रहा है. नौजवानों का भविष्य अंधेरे में है. BJP युवा पीढ़ी के सपनों को कुचलने पर तुली हुई है.

Advertisment

उन्होंने कहा कि रोजी-रोजगार के अवसर समाप्तप्राय हैं. मौजूदा प्रदेश सरकार अब तक किसी को भी नौकरी नहीं दे सकी है. पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार के समय की भर्तियां भी रोक दी गयी हैं. बड़ी कम्पनियों में छंटनी हो रही है. इससे युवाओं में हताशा और कुंठा है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि BJP राज में छात्र जब अपने मसले उठाते हैं तो उन्हें गिरफ्तारी और जेल की यातनाएं दी जाती हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना तनिक भी विरोध पसंद नहीं है. विरोध करने पर पुलिस छात्राओं तक का उत्पीड़न कर रही है.

और पढ़ें- क्या लालू के लाल मोदी, नीतीश और पासवान की तिकड़ी को दे पाएंगे मात ?

यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने समाज के सभी वर्गों के हितों के लिए योजनाएं लागू की थीं. प्रदेश की BJP सरकार ने अपने अब तक के पौने दो साल के कार्यकाल में कोई काम नहीं किया है. BJP सरकार केवल समाजवादी सरकार के कामों को ही अपना बताकर प्रचारित कर रही है.

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav Employee BJP Government Farmer Youth disturbed in BJP government
Advertisment