सपा की परिवारवाद की छवि सुधारेंगे अखिलेश यादव, कहा-चुनाव नहीं लडेंगी डिंपल

समाजवादी पार्टी को परिवारवाद के आरोप से बचाने के लिए पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने एक बड़े फैसले की घोषणा की।

समाजवादी पार्टी को परिवारवाद के आरोप से बचाने के लिए पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने एक बड़े फैसले की घोषणा की।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
सपा की परिवारवाद की छवि सुधारेंगे अखिलेश यादव, कहा-चुनाव नहीं लडेंगी डिंपल

समाजवादी पार्टी (सपा) को परिवारवाद के आरोप से बचाने के लिए पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने एक बड़े फैसले की घोषणा की। अखिलेश ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अब उनकी पत्नी डिंपल यादव चुनाव नहीं लड़ेंगी। अखिलेश यादव एक सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने छत्तीसगढ़ के रायपुर आए हुए थे।

Advertisment

एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा, 'लोग उनपर परिवारवाद का आरोप लगाते रहे हैं, लेकिन मैं कहता हूं कि सपा में परिवारवाद नहीं है। मैं कहता हूं कि डिंपल यादव अब चुनाव नहीं लड़ेंगी।' बता दें कि डिंपल कन्नौज लोकसभा से सांसद हैं।

इसे भी पढ़ें: UN में फर्जी तस्वीर दिखाकर फंस गया पाक, भारत को घेरने की चाल नाकाम

यही नहीं अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'गाय, भैंस और गोबर की राजनीति करने वाले आज डिजिटल इंडिया की बात कर रहे हैं। हमने हमारी सरकार में एक्सप्रेस हाइवे का निर्माण कराया। लेकिन मोदी जी केवल बात ही कर रहे हैं, हमें नहीं लगता कि रायपुर में मेट्रों का सपना पूरा कर पाएंगे क्योंकि उनका फोकस गुजरात पर ज्यादा है।'

सीएम योगी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि यूपी के हाल की घटनाओं को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी तरह और कैसा विकास किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: BHU कैंपस में हिंसा भड़काने में बाहरी लोगों का हाथ: वाइस चांसलर

HIGHLIGHTS

  • सपा मुखिया अखिलेश का बयान- अगला चुनाव नहीं लडेंगी डिंपल
  • रायपुर में साधा पीएम मोदी और योगी पर निशाना 

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav
Advertisment